1. निम्न में कौनसी एक्सेल की टर्म नहीं हैं।
a) रो (Row)
b) कॉलम (Column)
c) डॉक्यूमेन्ट (Document)
d) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
2. पहले वाली वर्कशीट पर जाने के लिये हम ————— का प्रयोग करते हैं।
a) Alt + Page Up
b) Ctrl + Page Up
c) Ctrl + Page Down
d) Shift + Tab
3. डेटा और सूचनाओं को समझने में आसान व आकर्षक तरीके में विजुअल रूप से रिप्रेंजेट करता हैं।
a) चार्ट (Chart)
b) टेबल (Table)
c) सेमिकॉलन (;)
d) कॉलन (:)
4. अगर आप अपनी वर्कशीट में सीधे एडिटिंग नहीं करना चाहते हैं तो डेटा को एडिट और एंटर करने के लिए आप ————– का उपयोग भी कर सकते हैं।
a) फॉर्मूलाबार (Formula Bar)
b) टाइटलबार (Title Bar)
c) मेन्यूबार (Menu Bar)
d) स्पेसबार (Space Bar)
5. इस टेब में प्रुफिंग टूल्स होती हैं जैसे-
a) रिव्यू (Review)
b) डाटा (Data)
c) व्यू (View)
d) इंसर्ट (Insert)
6. यदि आप चौड़े फ्रॉमेंट में प्रिंट लेना चाहते हैं तो किस तरह पेज ओरिएंटेशन या अभिविन्यास का प्रयोग करेगें।
a) लैंडस्केप (Landscape)
b) पोर्ट्रेट (portrait)
c) क्षैतिज (Horizontal)
d) उर्ध्वाधर (Vertical)
7. पेज के ऊपरी मार्जिन में स्थित टेक्स्ट को ————– कहते हैं।
a) फुटर (Footer)
b) कॉलम (Column)
c) हेडर (Header)
d) पैराग्राफ (Paragraph)
8. आसानी से पढ़ने के लिए ————— का उपयोग कर सूचना को हॉरिजॉन्टल रो और वार्टिकल कॉलम मे व्यवस्थित किया जाता हैं।
a) सेल (Cell)
b) शीट (Sheet)
c) बॉक्स (Box)
d) टेबल (Table)
9. ————— ऐसा नियम हैं जो वैल्यू के पूर्वनुमान में मदद करता हैं।
a) फाइंड (Find)
b) रिप्लेस (Replace)
c) गोल सीक (Gol Seek)
d) गोटू (Go To)
10. किसी एमएस एक्सेल सूत्र में संलग्न विस्तार के प्रारम्भ व अंत के सेल एड्रेस को —————- के द्वारा पृथक किया जाता हैं।
a) सेमीकॉलन (;)
b) कोमा (,)
c) फुलस्टाप (.)
d) कॉलन (:)
11. सेल निश्चित करने के लिए यानि संबंधित सेल के स्वत: रेफ्रेंस को रोकने के लिए कॉलम और रो की संख्या के पहले ————- टाइप करते हैं।
a) हेश (#)
b) डालर ($)
c) प्रतिशत (%)
d) स्टार (*)
12. एक दस्तावेज की सभी सामग्री को चयनित करने के लिए हम प्रयोग करते हैं।
a) Ctrl + A
b) Ctrl + Z
c) Ctrl + C
d) Ctrl + U
13. स्प्लिट, अरेंज, फिल्टर ————— पूर्वलिखित फॉर्मूले होते हैं जो स्वत: गणना करने का कार्य करते हैं।
a) फंक्शन (Function)
b) इक्वेशन (Equation)
c) टेमप्लेट्स (Template)
d) रिएक्शन (Reaction)
14. एक पृथक शीट के सेल से आंकड़ों को प्राप्त करना ————— कहलाता हैं।
a) एक्सेसिंग (Accessing)
b) रेफेरेंसिंग (Refreshing)
c) अपडेटिंग (Updating)
d) फंक्शनिंग (Functioning)
15. एमएस एक्सेल 2010 में, टेमप्लेट फाइल का एक्सटेंशन ————— हैं।
a) .डिओसिएक्स (.DOCX)
b) .वाएएलटीएक्स (.YALTX)
c) .एक्सएलटीएक्स (.XLTX)
d) .जेडएलटीएक्स (.ZLTX)
Answer Sheet
1. निम्न में कौनसी एक्सेल की टर्म नहीं हैं।
c) डॉक्यूमेन्ट (Document)
2. पहले वाली वर्कशीट पर जाने के लिये हम ————— का प्रयोग करते हैं।
b) Ctrl + Page Up
3. डेटा और सूचनाओं को समझने में आसान व आकर्षक तरीके में विजुअल रूप से रिप्रेंजेट करता हैं।
a) चार्ट (Chart)
4. अगर आप अपनी वर्कशीट में सीधे एडिटिंग नहीं करना चाहते हैं तो डेटा को एडिट ओर एंटर करने के लिए आप ————– का उपयोग भी कर सकते हैं।
a) फॉर्मूला बार (Formula Bar)
5. इस टेब में प्रुफिंग टूल्स होती हैं जैसे-
a) रिव्यू (Review)
6. यदि आप चौड़े फ्रॉमेंट में प्रिंट लेना चाहते हैं तो किस तरह पेज ओरिएंटेशन या अभिविन्यास का प्रयोग करेगें।
a) लैंडस्केप (Landscape)
7. पेज के ऊपरी मार्जिन में स्थित टेक्स्ट को ————– कहते हैं।
c) हेडर (Header)
8. आसानी से पढ़ने के लिए ————— का उपयोग कर सूचना को हॉरिजॉन्टल रो और वार्टिकल कॉलम मे व्यवस्थित किया जाता हैं।
d) टेबल (Table)
9. ————— ऐसा नियम हैं जो वैल्यू के पूर्वनुमान में मदद करता हैं।
c) गोल सीक (Gol Sheek)
10. किसी एमएस एक्सेल सूत्र में संलग्न विस्तार के प्रारम्भ व अंत के सेल एड्रेस को —————- के द्वारा पृथक किया जाता हैं।
d) कॉलन (:)
11. सेल निश्चित करने के लिए यानि संबंधित सेल के स्वत: रेफ्रेंस को रोकने के लिए कॉलम और रो की संख्या के पहले ————- टाइप करते हैं।
b) डालर ($)
12. एक दस्तावेज के सभी सामग्री को चयनित करने के लिए हम प्रयोग करते हैं।
a) Ctrl + A
13. स्प्लिट, अरेंज, फिल्टर ————— पूर्वलिखित फॉर्मूले होते हैं जो स्वत: गणना करने का कार्य करते हैं।
a) फंक्शन (Function)
14. एक पृथक शीट के सेल से आंकड़ों को प्राप्त करना ————— कहलाता हैं।
b) रेफेरेंसिंग (Refreshing)
15. एमएस एक्सेल 2010 में, टेमप्लेट फाइल का एक्सटेंशन ————— हैं।
c) .एक्सएलटीएक्स (.XLTX)