March 2022 Shift 2

CPCT Old Paper Solved March 2022 Shift 2

इस पोस्ट में आपको CPCT परीक्षा के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर मिल जायेंगे, जो की मार्च 2022 में संचालित की गयी थी| हमने उस पेपर में से कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर यहाँ पर समाहित किये हैं| आप चाहें तो इन प्रश्नों का अभ्यास भी कर सकते हैं उसके लिए आपको बस उस उत्तर का चुनाब करना है जो आपको सही लगता है| अगर उत्तर सही होगा तो उसका रंग हरा हो जायेगा, यदि उत्तर गलत होगा तो वह लाल रंग का हो जायेगा| हमें उम्मीद है की हमारे इस प्रयास से आपकी तैयारी और भी अच्छे प्रकार से हो पायेगी| वैसे CPCT March 2022 Shift 2 के सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इसी पोस्ट के आखिरी में मिल जायेंगे|

1) इंटरनेट पर कोई वेब पेज खोलने के लिए आप किस प्रकार के सॉफ्टवेयर का उपयोग करेंगे?

a) वेब ब्राउजर
b) Excel
c) प्रेजेंटे जेंशन
d) एंटी-वायरस

2) CD-R का पूर्णरूप क्या है?

a) कलेक्ट डेटा-रीडेबल (Collect data-Readable)
b) कॉम्पैक्ट डिस्क-रेकॉर्डेबल (Compact Disc-Recordable)
c) कवर ड्रिंक रेकॉर्डेबल (Cover Drink Recordable)
d) कार्बन डेटा रेकॉर्डेबल (Carbon Data Recordable)

3) कंप्यूटर में किसी डॉक्यूमेंट अथवा वेबपेज पर इधर-उधर जाने और टेक्स्ट को एडिट करने के लिए कंप्यूटर के की-बोर्ड पर मौजूद एरो, होम, एंड, पेज-अप, पेज[1]डाउन, डिलीट और इन्सर्ट कीज़ ______ कहलाती हैं।

a) कंट्रो ल कीज़
b) नेविगेशन कीज़
c) फंक्शन कीज़
d) न्यूमेरिक कीज़

4) निम्न में से किसका उपयोग लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में डायरेक्टरी सेपरेटर के रूप में किया जाता है?

a) / (फॉरवर्ड स्लैश)
b) (बैकवर्ड स्लैश)
c) , (कॉमा)
d) स्पेस

5) निम्नलिखित में से कौन-सा, एक डिजिटल व्यक्तिगत सहायक है जिसे Microsoft द्वारा विकसित किए गए व्यक्तिगत उत्पादकता सहायक (personal productivity assistant) के रूप में भी जाना जाता है?

a) कोरटाना (Cortana)
b) सिरी (Siri)
c) एलेक्सा (Alexa)
d) जार्विस (Jarvis)

6) MS Word 2016 डोक्युमेंट में आप किस टैब का उपयोग करके वर्तनी और व्याकरण जाँच (Spelling and Grammar check) का उपयोग कर सकते हैं?

a) रीव्यू (Review)
b) होम (Home)
c) एडिट (Edit)
d) व्यू (View)

7) MS-Word 2019 में निम्न में से कौन सा टैब उपलब्ध नहीं है?

a) फाइल
b) होम
c) एडिट
d) रेफेरेंसेस

8) MS Word 2016 में किस टैब का उपयोग करते हुए टेक्स्ट को अपर केस में बदल सकते हैं?

a) फॉर्मेट
b) होम
c) इन्सर्ट
d) टूल्स

9) निम्नलिखित में से कौन-सी ऑपरेटिंग सिस्टम GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस) को सपोर्ट करती है? (i) MS-DOS (ii) विंडोज़ 10 (iii) उबुन्टु

a) (i) और (ii) दोनों
b) (i) और (iii) दोनों
c) केवल (i)
d) (ii) और (iii) दोनों

10) ईथरनेट सबसे व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली "______" तकनीक है।

a) LAN
b) WAN
c) MAN
d) PAN

11) वेब डेवलपमेंट के संबंध में, PHP का पूर्ण रूप क्या है?

a) Packed Hypertext Page (पैक्ड हाइपरटेक्स्ट पेज)
b) Hyper Post Page (हाइपर पोस्ट पेज)
c) Hypertext Preprocessor (हाइपरटेक्स्ट प्रीप्रोसेसर)
d) Plain HTML Page (प्लेन HTML पेज)

12) ______ अलग-अलग स्रोतों से प्राप्त डेटा को जोड़ता है ताकि उन्हें एक ही एप्लिकेशन में देखा या उनका विश्लेषण किया जा सके।

a) डेटा इंटीग्रेशन टूल
b) सर्च टूल
c) इंडेक्स टूल
d) नेटवर्किंग टूल

13) वर्तमान में UPI का उपयोग करते हुए प्रति ट्रां जेक्शन फंड ट्रां सफर की सीमा क्या है?

a) 50000
b) ₹1 लाख
c) 10000
d) 30000

14) MS Excel 2013 में निम्न में से कौन सा चार्ट समान रूप से स्केल किए गए अक्ष पर समय के साथ निरंतर आंकड़ों को दर्शा सकता है जो उसे समान अंतराल, जैसे महीनों, नों तिमाहियों या वित्तीय वर्षों में आंकड़ों में रुझान दिखाने के लिए आदर्श बनाता है?

a) लाइन
b) समतल (सरफेस)
c) रडार
d) एरिया

15) किसी भी सिस्टम में पहुँच नियंत्रण तंत्र (एक्सेस कंट्रो ल मैकेनिज्म) को अनधिकृत उपयोगकर्ता को ______ और उसकी पहुंच प्रतिबंधित करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है।

a) रोकने
b) उपयोग
c) मार्गदर्शन (गाइड)
d) मुक्त

16) कंप्यूटर सुरक्षा प्राप्त करने के लिए, वेबसाइट के ______ उचित संगठनों से प्राप्त किया जाना चाहिए और उनके साथ पंजीकृत भी होना चाहिए।

a) प्रोग्राम
b) प्रोटोकॉल
c) डिजिटल प्रमाणपत्र
d) कोड

17) ऑपरेटिंग सिस्टम में, पीसीबी (PCB) का पूर्णरूप क्या है?

a) Process Control Block (प्रोसेस कंट्रो ल ब्लॉक)
b) Procedure Control Board (प्रोसीज़र कंट्रो ल बोर्ड)
c) Process Common Board (प्रोसेस कॉमन बोर्ड)
d) Procedure Common Board (प्रोसीज़र कॉमन बोर्ड)

18) ओपनडॉक्यूमेंट स्प्रेडशीट को सहेजने के लिए कौन से फ़ाइल फॉर्मेट का उपयोग किया जाता है?

a) .odsss
b) .ods
c) .odp
d) .odcs

19) डिस्केट (diskette) ______ स्टोरेज का एक प्रकार है।

a) मिडिएटर
b) डेटा
c) मीडियम
d) फॉर्मेट

20) डिवाइस ड्रा इवर फाइलों का एक ऐसा समूह है जो हार्डवेयर डिवाइस को कंप्यूटर के _____ के साथ संवाद करने में मदद करेगा।

a) ऑपरेटिंग सिस्टम
b) मदरबोर्ड
c) बाहरी उपकरणों (णों पेरिफेरल्स)
d) मेमोरी

21) MS-Word 2019 में गटर (gutter) पोजीशंस के विकल्पों की संख्या ______ होती है।

a) एक
b) दो
c) तीन
d) चार

22) कौन सा इंडेंट मार्कर MS-Word 2019 की पहली पंक्ति को छोड़कर सभी लाइनों को नियंत्रित करता है?

a) फर्स्ट लाइन इंडेंट मार्कर
b) लेफ्ट इंडेंट मार्कर
c) राइट इंडेंट मार्कर
d) हैंगिंहैं गिं इंडेंट मार्कर

23) MS-Word 2019 के संदर्भ में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए लाइन और पेज ब्रेक टैब में पेजीनेशन (pagination) कंट्रो ल को पहचानें। ______ किसी विशेष पैराग्राफ से पहले पेज ब्रेक को ऐड करता है।

a) विडो/ऑर्फ़न कंट्रो ल
b) पेज ब्रेक बिफोर
c) कीप विद नेक्स्ट
d) कीप लाइन्स टुगेदर

24) रंगीन स्याही की बहुत छोटी बूंदें और नोक (नोज़ल) निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?

a) लेजर प्रिंटर
b) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
c) इंकजेट प्रिंटर
d) डेज़ी व्हील प्रिंटर

25) हम फ़ाइल को दर्शाने के लिए आवश्यक स्पेस की मात्रा को कम करने के लिए ______ एल्गोरिदम का उपयोग करते हैं।

a) एक्सटेंशन
b) कम्प्रेशन
c) एन्क्रिप्शन
d) डिक्रिप्शन

26) कल्पना करें कि आप MS Word 2003 डाक्यूमेंट पर काम कर रहे हैं। इसमें ऑटोकरेक्ट जोड़ने के विभिन्न चरणों को नीचे अव्यवस्थित क्रम में दिया गया है। उस विकल्प का चयन करें जिसमें इन चरणों का व्यवस्थित क्रम दिया गया है। a) ओके पर क्लिक करें। b) टूल्स पर क्लिक करें।c) फिर ऑटोकरेक्ट पर क्लिक करें। d) रिप्लेस के लिए दिए गए स्थान पर शब्द को टाइप करें, फिर ऐड पर क्लिक करें।

a) b,c,d,a
b) b,d,c,a
c) b,c,a,d
d) b,a,d,c

27) निम्न में से किस लैंग्वेज को वैज्ञानिक उद्देश्यों के लिए विकसित किया गया है?

a) COBOL
b) FORTRAN
c) PASCAL
d) BASIC

28) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड 2007 में स्थानांतरित हो चुके डिलीशन, कमेंट्स, फ़ॉर्मेटिंग चेंज और कंटेंट को डिफ़ॉल्ट रूप से प्रदर्शित करने के लिए ______ का उपयोग किया जाता है।

a) डिस्प्ले फॉर रिव्यु
b) बैलून्स
c) शो मार्कअप
d) रिव्युविंग पैन

29) MS Word 2007 में न्यूज़लैटर स्टाइल कॉलम में, पेज पर टेक्स्ट को कॉलम से कॉलम (समानांतर फॉर्मेट में) अलाइन करने के लिए पेज ले-आउट टैब ______ का उपयोग करें।

a) कॉलम
b) मार्जिन
c) ओरिएंटेशन
d) हाइफेनेशन

30) निम्नलिखित में से किस स्टोरेज डिवाइस को अपनी सामग्री (कंटेंट) को बनाए रखने के लिए समय-समय पर रिफ्रेशिंग की आवश्यकता होती है?(i) DRAM, (ii) SRAM, (iii) ROM

a) केवल (i)
b) (i) और (ii) दोनों
c) केवल (ii)
d) केवल (iii)

31) यूएसबी (USB) पोर्ट के प्रचलित होने से पहले, प्रिंटर को आपके कंप्यूटर से जोड़ने के लिए निम्न में से किस पोर्ट का उपयोग किया जाता था?

a) समांतर (पैरेलल)
b) DVI Port (पोर्ट)
c) VGA
d) RJ 45

32) ______ दर वह दर है जिस पर सिग्नल एलिमेंट्स की संख्या या सिग्नल में परिवर्तन प्रति सेकंड होता है जब यह एक ट्रां समिशन माध्यम से गुजरता है। यह जितना अधिक होता है, डेटा उतनी ही तेजी से भेजा/प्राप्त किया जाता है।

a) बिट
b) स्ट्रा इक
c) ऑडियो
d) बॉड

33) MS-Word 2019 में किस की-बोर्ड शार्टकट का उपयोग करके आप प्रिंट प्रीव्यू में स्विच कर सकते हैं?

a) Alt + Ctrl + P
b) Ctrl + Alt + I
c) Ctrl + Alt + X
d) Ctrl + Alt + P

34) ______ डॉक्यूमेंट का वह प्रकार है जो एक ऐसा सिंगल डॉक्यूमेंट बनाता है जिसमें मेल मर्ज (merge) के कैटलॉग या एड्रेसेस की प्रिंटेड सूची होती है।

a) लेटर
b) लेबल
c) डायरेक्टरी
d) एन्वलप

35) MS-Word 2016 में मेल मर्ज प्रक्रिया के पांचवें चरण में फ़ीचर्स के _____ ग्रुप का उपयोग किया जाता है।

a) क्रिएट
b) स्टार्ट मेल मर्ज
c) प्रीव्यू रिजल्ट्स
d) फ़िनिश

36) मॉडेम कहां इस्तेमाल किया जाता है?

a) फाइल सिस्टम सेटिंग्स
b) स्मृति प्रबंधन
c) ग्राफिक्स
d) इंटरनेट से कनेक्ट करना

37) 10.0 MHz की क्लॉक स्पीड वाले CPU का अर्थ है कि यह एक सेकंड में ______ चक्रों को प्रोसेस कर सकता है।

a) 10 बिलियन
b) 1 मिलियन
c) 1 बिलियन
d) 10 मिलियन

38) यदि सब कुछ सही तरीके से परीक्षण करता है तो कंप्यूटर आम तौर पर ______ उत्सर्जित करेगा और प्रारंभिक प्रक्रिया जारी रखेगा।

a) दो बीप
b) एक ही बीप
c) कोई बीप नहीं
d) एकाधिक बीप

39) ारत के पहले सुपर कंप्यूटर परम 8000 (PARAM 8000) के वास्तुकार के रूप में किसे जाना जाता है?

a) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
b) डॉ. रघुनाथ माशेलकर
c) डॉ. विक्रम साराभाई
d) डॉ. विजय भटकर

40) निम्नलिखित में से कौन-सा, एक वेब ब्राउज़र नहीं है?

a) मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स
b) एपल सिरी
c) गूगल क्रोम
d) माइक्रोसॉफ्ट एज

41) Windows XP की अधिष्ठापन (इंस्टालेशन) के दौरान स्टैन्डर्ड सबनेट मास्क सेटिंग क्या होगी?

a) 255.255.255.0
b) 255.0.255.255
c) 255.255.0.255
d) 192.168.2.1

42) MS Excel 2019 में ______ ले-आउट तब उपयोगी होता है जब आप सभी फ़ील्ड नामों को शीर्षक लेबल के रूप में दिखाना चाहते हैं और आपको केंद्रीय तालिका की चौड़ाई से कोई मतलब नहीं होता है।

a) आउटलाइन फॉर्म
b) कॉम्पैक्ट फॉर्म
c) डिजाइन फॉर्म
d) टैबुलर फॉर्म

43) विंडोज़ में फ़ाइल का नामकरण करते समय निम्न विकल्पों में से किसके उपयोग की अनुमति नहीं होती है?

a) रिजर्व्ड नाम
b) संख्याएं (नंबर्स)
c) अंडरस्कोर _
d) अक्षर (लेटर्स)

44) इंटरनेट पर फाइल सर्वर को एक्सेस करने के लिए सामान्यतः किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है?

a) ARP (एड्रेस रेसोलुशन प्रोटोकॉल)
b) ICMP (इंटरनेट कंट्रो ल मैसेज प्रोटोकॉल)
c) FTP (फाइल टांस्फर प्रोटोकॉल)
d) DHCP (डायनामिक होस्ट कॉन्फिगरेशन प्रोटोकॉल)

45) इंटरनेट के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति से तुरंत, रियल टाइम कम्युनिकेशन के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा सकता है?

a) ई-मेल
b) इंस्टैंट मैसेजिंग
c) यूज़नेट
d) ब्लॉग

46) निम्न में से किस पीढ़ी के कंप्यूटर में ट्रां जिस्टर का प्रयोग किया जाता था?

a) पहली
b) दूसरी
c) तीसरी
d) चौथी

47) ______ एक वोलेटाइल मेमोरी है, जिसका अर्थ है कि यह केवल तब डेटा स्टोर करता है जब उसके पास बिजली (पावर) हो।

a) Hard Disk
b) Floppy Disk
c) RAM
d) ROM

48) निम्नलिखित में से कौन-सी प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है?

a) गिटहब (GitHub)
b) पास्कल (Pascal)
c) कोबोल (COBOL)
d) जावा (Java)

49) निम्नलिखित में से कौन-सा एक्सटेंशन पायथन प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गए कोड को सेव करने के लिए उपयोग किया जाता है?

a) .r
b) .py
c) .c
d) .php

50) _______एक हानिपूर्ण (ह्रासी) संपीड़न एल्गोरिथम का उपयोग करता है जो फ़ाइल के आकार (साइज़) को कम करने के लिए कुछ इमेज जानकारी को त्याग देता है।

a) TIFF
b) GIF
c) PNG
d) JPEG

Answer Sheet

1) इंटरनेट पर कोई वेब पेज खोलने के लिए आप किस प्रकार के सॉफ्टवेयर का उपयोग करेंगे?
Answer:-a

2) CD-R का पूर्णरूप क्या है?
Answer:-b

3) कंप्यूटर में किसी डॉक्यूमेंट अथवा वेबपेज पर इधर-उधर जाने और टेक्स्ट को एडिट करने के लिए कंप्यूटर के की-बोर्ड पर मौजूद एरो, होम, एंड, पेज-अप, पेज[1]डाउन, डिलीट और इन्सर्ट कीज़ ______ कहलाती हैं।
Answer:-b

4) निम्न में से किसका उपयोग लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में डायरेक्टरी सेपरेटर के रूप में किया जाता है?
Answer:-a

5) निम्नलिखित में से कौन-सा, एक डिजिटल व्यक्तिगत सहायक है जिसे Microsoft द्वारा विकसित किए गए व्यक्तिगत उत्पादकता सहायक (personal productivity assistant) के रूप में भी जाना जाता है?
Answer:-a

6) MS Word 2016 डोक्युमेंट में आप किस टैब का उपयोग करके वर्तनी और व्याकरण जाँच (Spelling and Grammar check) का उपयोग कर सकते हैं?
Answer:-a

7) MS-Word 2019 में निम्न में से कौन सा टैब उपलब्ध नहीं है?
Answer:-c

8) MS Word 2016 में किस टैब का उपयोग करते हुए टेक्स्ट को अपर केस में बदल सकते हैं?
Answer:-b

9) निम्नलिखित में से कौन-सी ऑपरेटिंग सिस्टम GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस) को सपोर्ट करती है? (i) MS-DOS (ii) विंडोज़ 10 (iii) उबुन्टु
Answer:-d

10) ईथरनेट सबसे व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली "______" तकनीक है।
Answer:-a

11) वेब डेवलपमेंट के संबंध में, PHP का पूर्ण रूप क्या है?
Answer:-c

12) ______ अलग-अलग स्रोतों से प्राप्त डेटा को जोड़ता है ताकि उन्हें एक ही एप्लिकेशन में देखा या उनका विश्लेषण किया जा सके।
Answer:-a

13) वर्तमान में UPI का उपयोग करते हुए प्रति ट्रां जेक्शन फंड ट्रां सफर की सीमा क्या है?
Answer:-b

14) MS Excel 2013 में निम्न में से कौन सा चार्ट समान रूप से स्केल किए गए अक्ष पर समय के साथ निरंतर आंकड़ों को दर्शा सकता है जो उसे समान अंतराल, जैसे महीनों, नों तिमाहियों या वित्तीय वर्षों में आंकड़ों में रुझान दिखाने के लिए आदर्श बनाता है?
Answer:-a

15) किसी भी सिस्टम में पहुँच नियंत्रण तंत्र (एक्सेस कंट्रो ल मैकेनिज्म) को अनधिकृत उपयोगकर्ता को ______ और उसकी पहुंच प्रतिबंधित करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है।
Answer:-a

16) कंप्यूटर सुरक्षा प्राप्त करने के लिए, वेबसाइट के ______ उचित संगठनों से प्राप्त किया जाना चाहिए और उनके साथ पंजीकृत भी होना चाहिए।
Answer:-c

17) ऑपरेटिंग सिस्टम में, पीसीबी (PCB) का पूर्णरूप क्या है?
Answer:-a

18) ओपनडॉक्यूमेंट स्प्रेडशीट को सहेजने के लिए कौन से फ़ाइल फॉर्मेट का उपयोग किया जाता है?
Answer:-b

19) डिस्केट (diskette) ______ स्टोरेज का एक प्रकार है।
Answer:-c

20) डिवाइस ड्रा इवर फाइलों का एक ऐसा समूह है जो हार्डवेयर डिवाइस को कंप्यूटर के _____ के साथ संवाद करने में मदद करेगा।
Answer:-a

21) MS-Word 2019 में गटर (gutter) पोजीशंस के विकल्पों की संख्या ______ होती है।
Answer:-b

22) कौन सा इंडेंट मार्कर MS-Word 2019 की पहली पंक्ति को छोड़कर सभी लाइनों को नियंत्रित करता है?
Answer:-d

23) MS-Word 2019 के संदर्भ में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए लाइन और पेज ब्रेक टैब में पेजीनेशन (pagination) कंट्रो ल को पहचानें। ______ किसी विशेष पैराग्राफ से पहले पेज ब्रेक को ऐड करता है।
Answer:-b

24) रंगीन स्याही की बहुत छोटी बूंदें और नोक (नोज़ल) निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?
Answer:-c

25) हम फ़ाइल को दर्शाने के लिए आवश्यक स्पेस की मात्रा को कम करने के लिए ______ एल्गोरिदम का उपयोग करते हैं।
Answer:-b

26) कल्पना करें कि आप MS Word 2003 डाक्यूमेंट पर काम कर रहे हैं। इसमें ऑटोकरेक्ट जोड़ने के विभिन्न चरणों को नीचे अव्यवस्थित क्रम में दिया गया है। उस विकल्प का चयन करें जिसमें इन चरणों का व्यवस्थित क्रम दिया गया है। a) ओके पर क्लिक करें। b) टूल्स पर क्लिक करें।c) फिर ऑटोकरेक्ट पर क्लिक करें। d) रिप्लेस के लिए दिए गए स्थान पर शब्द को टाइप करें, फिर ऐड पर क्लिक करें।
Answer:-a

27) निम्न में से किस लैंग्वेज को वैज्ञानिक उद्देश्यों के लिए विकसित किया गया है?
Answer:-b

28) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड 2007 में स्थानांतरित हो चुके डिलीशन, कमेंट्स, फ़ॉर्मेटिंग चेंज और कंटेंट को डिफ़ॉल्ट रूप से प्रदर्शित करने के लिए ______ का उपयोग किया जाता है।
Answer:-b

29) MS Word 2007 में न्यूज़लैटर स्टाइल कॉलम में, पेज पर टेक्स्ट को कॉलम से कॉलम (समानांतर फॉर्मेट में) अलाइन करने के लिए पेज ले-आउट टैब ______ का उपयोग करें।
Answer:-a

30) निम्नलिखित में से किस स्टोरेज डिवाइस को अपनी सामग्री (कंटेंट) को बनाए रखने के लिए समय-समय पर रिफ्रेशिंग की आवश्यकता होती है?(i) DRAM, (ii) SRAM, (iii) ROM
Answer:-a

31) यूएसबी (USB) पोर्ट के प्रचलित होने से पहले, प्रिंटर को आपके कंप्यूटर से जोड़ने के लिए निम्न में से किस पोर्ट का उपयोग किया जाता था?
Answer:-a

32) ______ दर वह दर है जिस पर सिग्नल एलिमेंट्स की संख्या या सिग्नल में परिवर्तन प्रति सेकंड होता है जब यह एक ट्रां समिशन माध्यम से गुजरता है। यह जितना अधिक होता है, डेटा उतनी ही तेजी से भेजा/प्राप्त किया जाता है।
Answer:-d

33) MS-Word 2019 में किस की-बोर्ड शार्टकट का उपयोग करके आप प्रिंट प्रीव्यू में स्विच कर सकते हैं?
Answer:-b

34) ______ डॉक्यूमेंट का वह प्रकार है जो एक ऐसा सिंगल डॉक्यूमेंट बनाता है जिसमें मेल मर्ज (merge) के कैटलॉग या एड्रेसेस की प्रिंटेड सूची होती है।
Answer:-c

35) MS-Word 2016 में मेल मर्ज प्रक्रिया के पांचवें चरण में फ़ीचर्स के _____ ग्रुप का उपयोग किया जाता है।
Answer:-c

36) मॉडेम कहां इस्तेमाल किया जाता है?
Answer:-d

37) 10.0 MHz की क्लॉक स्पीड वाले CPU का अर्थ है कि यह एक सेकंड में ______ चक्रों को प्रोसेस कर सकता है।
Answer:-d

38) यदि सब कुछ सही तरीके से परीक्षण करता है तो कंप्यूटर आम तौर पर ______ उत्सर्जित करेगा और प्रारंभिक प्रक्रिया जारी रखेगा।
Answer:-b

39) ारत के पहले सुपर कंप्यूटर परम 8000 (PARAM 8000) के वास्तुकार के रूप में किसे जाना जाता है?
Answer:-d

40) निम्नलिखित में से कौन-सा, एक वेब ब्राउज़र नहीं है?
Answer:-b

41) Windows XP की अधिष्ठापन (इंस्टालेशन) के दौरान स्टैन्डर्ड सबनेट मास्क सेटिंग क्या होगी?
Answer:-a

42) MS Excel 2019 में ______ ले-आउट तब उपयोगी होता है जब आप सभी फ़ील्ड नामों को शीर्षक लेबल के रूप में दिखाना चाहते हैं और आपको केंद्रीय तालिका की चौड़ाई से कोई मतलब नहीं होता है।
Answer:-a

43) विंडोज़ में फ़ाइल का नामकरण करते समय निम्न विकल्पों में से किसके उपयोग की अनुमति नहीं होती है?
Answer:-a

44) इंटरनेट पर फाइल सर्वर को एक्सेस करने के लिए सामान्यतः किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है?
Answer:-c

45) इंटरनेट के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति से तुरंत, रियल टाइम कम्युनिकेशन के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा सकता है?
Answer:-b

46) निम्न में से किस पीढ़ी के कंप्यूटर में ट्रां जिस्टर का प्रयोग किया जाता था?
Answer:-c

47) ______ एक वोलेटाइल मेमोरी है, जिसका अर्थ है कि यह केवल तब डेटा स्टोर करता है जब उसके पास बिजली (पावर) हो।
Answer:-c

48) निम्नलिखित में से कौन-सी प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है?
Answer:-a

49) निम्नलिखित में से कौन-सा एक्सटेंशन पायथन प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गए कोड को सेव करने के लिए उपयोग किया जाता है?
Answer:-b

50) _______एक हानिपूर्ण (ह्रासी) संपीड़न एल्गोरिथम का उपयोग करता है जो फ़ाइल के आकार (साइज़) को कम करने के लिए कुछ इमेज जानकारी को त्याग देता है।
Answer:-d

error: Content is protected !!