CPCT Old paper

CPCT Old Paper Solved March 2022 Shift 1

इस पोस्ट में आपको CPCT परीक्षा के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर मिल जायेंगे, जो की मार्च 2022 में संचालित की गयी थी| हमने उस पेपर में से कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर यहाँ पर समाहित किये हैं| आप चाहें तो इन प्रश्नों का अभ्यास भी कर सकते हैं उसके लिए आपको बस उस उत्तर का चुनाब करना है जो आपको सही लगता है| अगर उत्तर सही होगा तो उसका रंग हरा हो जायेगा, यदि उत्तर गलत होगा तो वह लाल रंग का हो जायेगा| हमें उम्मीद है की हमारे इस प्रयास से आपकी तैयारी और भी अच्छे प्रकार से हो पायेगी| वैसे CPCT March 2022 Shift 1 के सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इसी पोस्ट के आखिरी में मिल जायेंगे|

1) ______ एरर्स बताने का काम करता है।

a) एक अपर केस लेटर (अक्षर)
b) एक लोअर केस लेटर (अक्षर)
c) एक आकृति
d) एक पैरिटी बिट

2) पुल-डाउन मेन्यू में धुंधले कमांड साइन का क्या महत्व होता है?

a) वर्तमान में कमांड ऐक्सेस के लिए योग्य नहीं है।
b) अगर कमांड को सेलेक्ट करते हैं, तो एक डायलॉग बॉक्स खुलता है।
c) अगर कमांड को सेलेक्ट करते हैं तो एक हेल्प विंडो खुलती है।
d) किसी विशेष कमांड के लिए कोई भी समतुल्य विकल्प नहीं है।

3) ______ किसी ऑपरेटिंग सिस्टम का वो हिस्सा है जो स्थायी रूप से मुख्य मेमोरी में रहता है।

a) जॉब स्केड्युलिंग मॉड्यूल
b) कर्नेल
c) अनुवादक (ट्रैन्स्लेटर)
d) अंकगणितीय और तार्किक इकाई (ALU)

4) इनमें से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?

a) MS DOS
b) COM
c) LINUX
d) MS WINDOWS

5) निम्नलिखित में से कौन-सी अभिलाक्षणिकता बिग डेटा (Big Data) शब्द को परिभाषित करने में मदद करती है?

a) वॉल्यूम, वेलोसिटी, वेरायटी, वेरासिटी, वेल्यू
b) वेनिश, वेलोसिटी, वेरायटी, वेरासिटी, वर्टिकल
c) वॉल्यूम, वोलेटाइल, वेरायटी, वेरासिटी, वर्टिकल
d) वर्च्युअल, वोलेटाइल, वेरायटी, वेरासिटी, वेनिश

6) कंप्यूटर में उपयोग होने वाली IC चिप किस की बनी होती हैं?

a) क्रोमियम
b) आयरन ऑक्साइड
c) सिलिका
d) सिलिकॉन

7) किस संख्या प्रणाली का आधार (बेस) 16 होता है?

a) हेक्साडेसिमल
b) ऑक्टल
c) बाइनरी
d) डेसिमल

8) ऑप्टिकल भंडारण तकनीक का प्रयोग किसके साथ किया जाता है?

a) फ्लौपी डिस्क ड्रा इव
b) हार्ड डिस्क ड्रा इव
c) चुंबकीय डिस्क ड्रा इव
d) CD-ROM ड्रा इव

9) USB का विस्‍तारित रूप क्‍या है?

a) यूनिक सीरियल बस (Unique Serial Bus)
b) यूनिवर्सल सीरियल बस (Universal Serial Bus)
c) यूनियन सीरियल बस (Union Serial Bus)
d) अननोन सीरियल बस (Unknown Serial Bus)

10) सूचना की पुनर्प्राप्ति निम्न में से किस विकल्प से सबसे तेज़ होती है?

a) फ्लॉपी डिस्क
b) चुंबकीय टेप
c) हार्ड डिस्‍क
d) CD-ROM

11) लिनक्स (Linux) में किस डायरेक्टरी में सभी सिस्टम वाइड विन्यास सूचनाएँ फाइल के रूप में होती हैं?

a) /usr
b) /dev
c) /tmp
d) /etc

12) एक PROM जिसे बिना बदले मिटाया (इरेज़ किया) और फिर से प्रोग्राम किया जा सकता है, उसे ______ के रूप में जाना जाता है।

a) RAM
b) Floppy Disk
c) EPROM
d) Hard Disk

13) एक 3.5 इंच फ्लॉपी डिस्क की मानक क्षमता ______ होती है।

a) 1.44 MB
b) 3.2 MB
c) 1.40 GB
d) 1.44 GB

14) एक पेन टाइप बारकोड रीडर में, फोटो डायोड प्रकाश स्रोत की मदद से ______ को मापता है, इस प्रक्रिया में इसकी टिप, मुद्रित कोड में प्रत्येक बार और खाली स्थान से गुजरती है।

a) प्रकाश की तीव्रता
b) प्रकाश की तरंग दैर्ध्य
c) प्रकाश के घनत्व
d) प्रकाश के विचरण

15) एक आम बायोमेट्रिक प्रणाली अपने ______ उपयोगकर्ताओं के बायोमेट्रिक नमूनों को कैप्चर करने (अधिकृत करना) और संग्रहीत करने में सक्षम होती है।

a) एंड (अंत)
b) नोन (जानकार)
c) एनरोल्ड (नामांकित)
d) रिमोट (दूरस्थ)

16) कंप्यूटर नेटवर्क के संदर्भ में, प्रोटोकॉल (PROTOCOL) का क्या अर्थ है?

a) नियमों का समुच्चय
b) स्तरों का समुच्चय
c) शब्दों का समुच्चय
d) अक्षरों का समुच्चय

17) किसी भी सिस्टम में ______ तंत्र (मैकेनिज्म) को अनधिकृत उपयोगकर्ता को रोकने और प्रतिबंधित एक्सेस हेतु डिज़ाइन किया जाता है।

a) प्रतिपुष्टि (फ़ीडबैक)
b) पहुँच नियंत्रण (एक्सेस कंट्रो ल)
c) ऑडिटिंग (Auditing)
d) युग्मन (Coupling)

18) जब किसी वेबसाइट के सुरक्षा प्रमाणपत्र की समय सीमा समाप्त हो जाती है तो एक वेब ब्राउज़र उस वेबसाइट के ______ से इनकार कर सकता है या कम से कम यूज़र्स को चेतावनी दे सकता है।

a) प्रोग्राम
b) प्रोटोकॉल
c) कोड
d) एक्सेस

19) Microsoft Excel 97 से 2003 वर्कबुक को सहेजने के लिए कौन से फ़ाइल फॉर्मेट का उपयोग किया जाता है?

a) .xlm
b) .xlsm
c) .xls
d) .xlms

20) निम्न में से कौन सा MS Excel का एक वैध फ़ंक्शन नहीं है?

a) SUM()
b) COUNTIF()
c) SUMTRACT()
d) NOW()

21) MS-Word 2013 में, डिफ़ॉल्ट रूप से दस्तावेज़ ______ मोड में प्रिंट होता है।

a) लैंडस्कैप
b) पोर्ट्रेट
c) लैंथी
d) प्रिंट व्यू

22) डेटा संचार के संदर्भ में, रेडियो तरंगें निम्नलिखित में से किसके माध्यम से प्रवेश नहीं कर सकती हैं?

a) लकड़ी
b) ईंट
c) कंक्रीट
d) धातु

23) GHz पद कंप्यूटर की निम्न में से किस विशेषता (feature) का सूचक है?

a) संग्रहण (Storage)
b) गति (Speed)
c) पिक्सल (Pixels)
d) वर्ड (Word)

24) प्रिंटर के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

a) लेज़र जेट प्रिंटर इंकजेट प्रिंटर से तीव्रतर होते हैं।
b) लेज़र जेट प्रिंटर इंकजेट प्रिंटर से धीमे होते हैं।
c) लेज़र जेट प्रिंटर की मुद्रण गति इंकजेट प्रिंटर की गति के बराबर होती है।
d) लेज़र जेट प्रिंटर की लागत इंकजेट प्रिंटर की लागत के बराबर होती है।

25) निम्नलिखित में से कौन-सी मेमोरी, मेमोरी के उस हिस्से को संदर्भित करती है जो डॉस सिस्टम (DOS systems) पर मानक डॉस प्रोग्राम के लिए उपलब्ध है?

a) एक्सपैंडेड (Expanded)
b) कैश (Cache)
c) कन्वेंशनल (Conventional)
d) वर्चुअल (Virtual)

26) ब्रॉडबैंड कनेक्शन के संदर्भ में, ADSL का पूर्ण रूप क्या है?

a) असिमेट्रिक डिजिटल सब्सक्राइबर लोकेशन (Asymmetric digital subscriber location)
b) असिमेट्रिक डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (Asymmetric digital subscriber line)
c) आटोमेटिक डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (Automatic digital subscriber line)
d) आटोमेटिक डिजिटल सब्सक्राइबर लोकेशन (Automatic digital subscriber location)

27) WEP, निम्न में से किसका संक्षिप्त रूप है?

a) वायर्ड एक्वल प्राइवेट (Wired Equal Private )
b) वायरलेस एक्वल पोर्ट (Wireless Equal Port )
c) वायर्ड एक्विवैलेन्ट प्राइवेसी (Wired Equivalent Privacy)
d) वायर्ड एक्विवैलेन्ट पोर्ट (Wired Equivalent Port)

28) आधे बाइट को ________ भी कहा जाता है।

a) बिट
b) बाइट
c) वर्ड
d) निबल

29) स्क्रीन फॉन्ट के किनारों को स्मूथ करने के लिए, विंडोज 10 में सिस्टम प्रॉपर्टीज के किस टैब का उपयोग किया जाता है?

a) डेटा एक्जेक्यूशन एन्ड प्रिवेंशन (Data execution and prevention)
b) विज्युअल इफेक्ट्स (Visual Effects)
c) शैडो अंडर मेनू (Shadow under menu)
d) हाइड अंडरलाइन्ड लेटर्स (Hide underlined letters)

30) कर्नेल (Kernel) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा असत्य (FALSE) है?

a) कर्नेल प्रोग्राम ऑपरेटिंग सिस्टम के केंद्रीय कोर का गठन करता है।
b) बूटिंग के दौरान मेमोरी में लोड करने के लिए कर्नेल ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला भाग है।
c) कर्नेल विभिन्न मॉड्यूल से बना होता है जिसे ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने के लिए लोड नहीं किया जा सकता है।
d) कर्नेल पूरे कंप्यूटर सेशन के दौरान मेमोरी में रहता है।

31) अधिकतर वेबसाइट्स के पास ______ होता है, जिसके माध्यम से वेबसाइट के बाक़ी के पेज खुलते हैं।

a) सर्च इंजन
b) होम पेज
c) ब्राउज़र
d) कॉन्टैक्ट फ़ॉर

32) निम्नलिखित में से किसे ई-मेल का फ़ायदा समझा जाता है?

a) सुलभ, वितरण की गति, सामान्यता और विश्वसनीयता
b) प्रिंट करने योग्य, वैश्विक और उजागर
c) वैश्विक, सुलभ और माइक्रोसॉफ़्ट ओन्ड (Microsoft owned)
d) धीमा वितरण, विश्वसनीय, वैश्विक और सस्ता

33) ______ कंप्यूटर नेटवर्क पर डेटा संचार के लिए नियम या दिशानिर्देश निर्दिष्ट करता है।

a) प्रोटोकॉल
b) डेटा
c) जानकारी (इनफार्मेशन)
d) हार्डवेयर

34) निम्नलिखित में से कौन सा एक वेब ब्राउज़र नहीं है?

a) Netscape Navigator
b) Internet Explorer
c) Mosaic
d) Azure

35) MS Word में चयनित पाठ की प्रतिलिपि बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाला शॉर्टकट कुंजी संयोजन कौन सा है?

a) Ctrl+X
b) Ctrl+V
c) Ctrl+C
d) Ctrl+D

36) MS Word में सक्रिय "Go To" टैब के साथ "Find & Replace" को लॉन्च करने के लिए किस फ़ंक्शन कुंजी का उपयोग किया जाता है?

a) F1
b) F2
c) F3
d) F5

37) MS-Excel का उपयोग करते समय एक नई वर्कबुक बनाने के लिए निम्न में से किस शॉर्टकट का उपयोग किया जा सकता है?

a) Ctrl + V
b) Ctrl + N
c) Ctrl + S
d) Ctrl + X

38) MS PowerPoint में फ़ॉन्ट बदलने के लिए कुंजी संयोजन क्या है?

a) Ctrl+P
b) Ctrl+Shift+<
c) Ctrl+Shift+F
d) Ctrl+Shift+>

39) निम्नलिखित विकल्पों में से पाय चार्ट के भिन्नरूप का चयन करें।

a) लाइन
b) बार
c) डोनट
d) स्कैटर

40) निम्नलिखित में से कौन सी घटनाएं, MS Excel 2007 में कार्यपुस्तिका डेटा के बिना चार्ट के मुद्रण के संबंध में सही क्रम में है?

a) क्लिक करें Microsoft Office Button > the chart > Print
b) क्लिक करें the chart > Microsoft Office Button > Print
c) क्लिक करें Microsoft Office Button > Print > the chart
d) क्लिक करें Microsoft Office Button > Print

41) ______ टैब आपको MS Excel 2010 में चार्ट विज़ार्ड डायलॉग बॉक्स से लेजेंड को लागू करने या डिलीट करने में सक्षम बनाता है।

a) चार्ट टाइटल
b) डेटा टेबल
c) डेटा लेबल
d) लेजंड़

42) MS Word 2007 के संबंध में उपयुक्त विकल्प के साथ ? भरें। पूरे टेक्स्ट को छोटा करने के लिए मार्ग यहां दिया है। Home → ? → Change Case → lowercase

a) फ़ॉन्ट (Font) समूह
b) पैराग्राफ (Paragraph) समूह
c) स्टाइल्स (Styles) समूह
d) एडिटिंग (Editing) समूह

43) MS Word में पेज लेआउट टैब के तहत जब हम पेज सेटअप विंडो खोलते हैं तो Apply to फ़ील्ड में Whole document और ______ विकल्प उपलब्ध होते हैं।

a) लैंडस्केप (Landscape)
b) दिस पॉइंट फोरवर्ड (This point forward)
c) मिरर मार्जिन (Mirror margin)
d) पोर्ट्रेट (Portrait)

44) जब आप MS Excel 2010 में राइट-क्लिक करते हैं और फॉर्मेट सेल्स (Format Cells) विकल्प चुनते हैं, तो निम्न में से कौन-सा टैब दिखाई नहीं देता है?

a) शीट (Sheet)
b) प्रोटेक्शन (Protection)
c) फिल (Fill)
d) नंबर (Number)

45) MS Word में अपने टेक्स्ट को 1.5 लाइन स्‍पेसिंग में बदलने के लिए आप किस शॉर्टकट कुंजी संयोजन का उपयोग करेंगे?

a) Ctrl+3
b) Ctrl+5
c) Ctrl+2
d) Ctrl+1

46) निम्नलिखित में से कौन-सा, MS-Excel में वर्तमान चयन या सक्रिय सेल का पता (एड्रेस) दिखाता है?

a) रिबन टैब्स
b) नेम बॉक्स
c) फॉर्मूला बार
d) रो (Rows)

47) MS Word में आप फ़ॉन्ट आकार बढ़ाने के लिए निम्न में से किस शॉर्टकट कुंजी संयोजन का प्रयोग करेंगे?

a) Ctrl+F
b) Ctrl+Up Arrow
c) Ctrl+Shift+>
d) Ctrl+Shift+<

48) बाइनरी संख्या 10111 का दशमलव समतुल्य क्या है?

a) 21
b) 23
c) 24
d) 32

49) ______ स्वचालित रूप से स्प्रैडशीट में संग्रहीत डेटा को क्रमित कर सकता है, गणना कर सकता है, कुलयोग या औसत निकाल सकता है।

a) पिवट तालिका
b) स्मार्टआर्ट
c) टेक्स्ट टु कॉलम
d) चार्ट

50) MS Excel में निम्नलिखित में से कौन मैथ्‍मेटिकल और ट्रिग्‍नॉमेट्रिकल फ़ंक्शन कैटेगरी से नहीं है?

a) CACHE()
b) ROUND()
c) SUM()
d) ABS()

51) इनमें से किस इंटरनेट सेवा का उपयोग वर्चुअल मीटिंग के लिए किया जाता है?

a) वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग
b) चैटिंग
c) ई-मेल
d) SMS

52) निम्नलिखित में से कौन-सा, माइक्रोसॉफ्ट के पब्लिक क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का उदाहरण है?

a) ए.ओ.एल. (AOL)
b) अज़ूर (Azure)
c) एक्सबॉक्स (Xbox)
d) अमेज़न (Amazon)

Answer Sheet

1) ______ एरर्स बताने का काम करता है।
Answer:-d

2) पुल-डाउन मेन्यू में धुंधले कमांड साइन का क्या महत्व होता है?
Answer:-a

3) ______ किसी ऑपरेटिंग सिस्टम का वो हिस्सा है जो स्थायी रूप से मुख्य मेमोरी में रहता है।
Answer:-b

4) इनमें से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
Answer:-b

5) निम्नलिखित में से कौन-सी अभिलाक्षणिकता बिग डेटा (Big Data) शब्द को परिभाषित करने में मदद करती है?
Answer:-a

6) कंप्यूटर में उपयोग होने वाली IC चिप किस की बनी होती हैं?
Answer:-d

7) किस संख्या प्रणाली का आधार (बेस) 16 होता है?
Answer:-a

8) ऑप्टिकल भंडारण तकनीक का प्रयोग किसके साथ किया जाता है?
Answer:-d

9) USB का विस्‍तारित रूप क्‍या है?
Answer:-b

10) सूचना की पुनर्प्राप्ति निम्न में से किस विकल्प से सबसे तेज़ होती है?
Answer:-c

11) लिनक्स (Linux) में किस डायरेक्टरी में सभी सिस्टम वाइड विन्यास सूचनाएँ फाइल के रूप में होती हैं?
Answer:-d

12) एक PROM जिसे बिना बदले मिटाया (इरेज़ किया) और फिर से प्रोग्राम किया जा सकता है, उसे ______ के रूप में जाना जाता है।
Answer:-c

13) एक 3.5 इंच फ्लॉपी डिस्क की मानक क्षमता ______ होती है।
Answer:-a

14) एक पेन टाइप बारकोड रीडर में, फोटो डायोड प्रकाश स्रोत की मदद से ______ को मापता है, इस प्रक्रिया में इसकी टिप, मुद्रित कोड में प्रत्येक बार और खाली स्थान से गुजरती है।
Answer:-a

15) एक आम बायोमेट्रिक प्रणाली अपने ______ उपयोगकर्ताओं के बायोमेट्रिक नमूनों को कैप्चर करने (अधिकृत करना) और संग्रहीत करने में सक्षम होती है।
Answer:-c

16) कंप्यूटर नेटवर्क के संदर्भ में, प्रोटोकॉल (PROTOCOL) का क्या अर्थ है?
Answer:-a

17) किसी भी सिस्टम में ______ तंत्र (मैकेनिज्म) को अनधिकृत उपयोगकर्ता को रोकने और प्रतिबंधित एक्सेस हेतु डिज़ाइन किया जाता है।
Answer:-b

18) जब किसी वेबसाइट के सुरक्षा प्रमाणपत्र की समय सीमा समाप्त हो जाती है तो एक वेब ब्राउज़र उस वेबसाइट के ______ से इनकार कर सकता है या कम से कम यूज़र्स को चेतावनी दे सकता है।
Answer:-d

19) Microsoft Excel 97 से 2003 वर्कबुक को सहेजने के लिए कौन से फ़ाइल फॉर्मेट का उपयोग किया जाता है?
Answer:-c

20) निम्न में से कौन सा MS Excel का एक वैध फ़ंक्शन नहीं है?
Answer:-c

21) MS-Word 2013 में, डिफ़ॉल्ट रूप से दस्तावेज़ ______ मोड में प्रिंट होता है।
Answer:-b

22) डेटा संचार के संदर्भ में, रेडियो तरंगें निम्नलिखित में से किसके माध्यम से प्रवेश नहीं कर सकती हैं?
Answer:-d

23) GHz पद कंप्यूटर की निम्न में से किस विशेषता (feature) का सूचक है?
Answer:-b

24) प्रिंटर के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
Answer:-a

25) निम्नलिखित में से कौन-सी मेमोरी, मेमोरी के उस हिस्से को संदर्भित करती है जो डॉस सिस्टम (DOS systems) पर मानक डॉस प्रोग्राम के लिए उपलब्ध है?
Answer:-c

26) ब्रॉडबैंड कनेक्शन के संदर्भ में, ADSL का पूर्ण रूप क्या है?
Answer:-b

27) WEP, निम्न में से किसका संक्षिप्त रूप है?
Answer:-c

28) आधे बाइट को ________ भी कहा जाता है।
Answer:-d

29) स्क्रीन फॉन्ट के किनारों को स्मूथ करने के लिए, विंडोज 10 में सिस्टम प्रॉपर्टीज के किस टैब का उपयोग किया जाता है?
Answer:-b

30) कर्नेल (Kernel) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा असत्य (FALSE) है?
Answer:-c

31) अधिकतर वेबसाइट्स के पास ______ होता है, जिसके माध्यम से वेबसाइट के बाक़ी के पेज खुलते हैं।
Answer:-b

32) निम्नलिखित में से किसे ई-मेल का फ़ायदा समझा जाता है?
Answer:-a

33) ______ कंप्यूटर नेटवर्क पर डेटा संचार के लिए नियम या दिशानिर्देश निर्दिष्ट करता है।
Answer:-a

34) निम्नलिखित में से कौन सा एक वेब ब्राउज़र नहीं है?
Answer:-d

35) MS Word में चयनित पाठ की प्रतिलिपि बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाला शॉर्टकट कुंजी संयोजन कौन सा है?
Answer:-c

36) MS Word में सक्रिय "Go To" टैब के साथ "Find & Replace" को लॉन्च करने के लिए किस फ़ंक्शन कुंजी का उपयोग किया जाता है?
Answer:-d

37) MS-Excel का उपयोग करते समय एक नई वर्कबुक बनाने के लिए निम्न में से किस शॉर्टकट का उपयोग किया जा सकता है?
Answer:-b

38) MS PowerPoint में फ़ॉन्ट बदलने के लिए कुंजी संयोजन क्या है?
Answer:-c

39) निम्नलिखित विकल्पों में से पाय चार्ट के भिन्नरूप का चयन करें।
Answer:-c

40) निम्नलिखित में से कौन सी घटनाएं, MS Excel 2007 में कार्यपुस्तिका डेटा के बिना चार्ट के मुद्रण के संबंध में सही क्रम में है?
Answer:-b

41) ______ टैब आपको MS Excel 2010 में चार्ट विज़ार्ड डायलॉग बॉक्स से लेजेंड को लागू करने या डिलीट करने में सक्षम बनाता है।
Answer:-d

42) MS Word 2007 के संबंध में उपयुक्त विकल्प के साथ ? भरें। पूरे टेक्स्ट को छोटा करने के लिए मार्ग यहां दिया है। Home → ? → Change Case → lowercase
Answer:-a

43) MS Word में पेज लेआउट टैब के तहत जब हम पेज सेटअप विंडो खोलते हैं तो Apply to फ़ील्ड में Whole document और ______ विकल्प उपलब्ध होते हैं।
Answer:-b

44) जब आप MS Excel 2010 में राइट-क्लिक करते हैं और फॉर्मेट सेल्स (Format Cells) विकल्प चुनते हैं, तो निम्न में से कौन-सा टैब दिखाई नहीं देता है?
Answer:-a

45) MS Word में अपने टेक्स्ट को 1.5 लाइन स्‍पेसिंग में बदलने के लिए आप किस शॉर्टकट कुंजी संयोजन का उपयोग करेंगे?
Answer:-b

46) निम्नलिखित में से कौन-सा, MS-Excel में वर्तमान चयन या सक्रिय सेल का पता (एड्रेस) दिखाता है?
Answer:-b

47) MS Word में आप फ़ॉन्ट आकार बढ़ाने के लिए निम्न में से किस शॉर्टकट कुंजी संयोजन का प्रयोग करेंगे?
Answer:-c

48) बाइनरी संख्या 10111 का दशमलव समतुल्य क्या है?
Answer:-b

49) ______ स्वचालित रूप से स्प्रैडशीट में संग्रहीत डेटा को क्रमित कर सकता है, गणना कर सकता है, कुलयोग या औसत निकाल सकता है।
Answer:-a

50) MS Excel में निम्नलिखित में से कौन मैथ्‍मेटिकल और ट्रिग्‍नॉमेट्रिकल फ़ंक्शन कैटेगरी से नहीं है?
Answer:-a

51) इनमें से किस इंटरनेट सेवा का उपयोग वर्चुअल मीटिंग के लिए किया जाता है?
Answer:-a

52) निम्नलिखित में से कौन-सा, माइक्रोसॉफ्ट के पब्लिक क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का उदाहरण है?
Answer:-a

error: Content is protected !!