March 2022 Shift 1

CPCT Old Paper Solved March 2022 Shift 1

इस पोस्ट में आपको CPCT परीक्षा के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर मिल जायेंगे, जो की मार्च 2022 में संचालित की गयी थी| हमने उस पेपर में से कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर यहाँ पर समाहित किये हैं| आप चाहें तो इन प्रश्नों का अभ्यास भी कर सकते हैं उसके लिए आपको बस उस उत्तर का चुनाब करना है जो आपको सही लगता है| अगर उत्तर सही होगा तो उसका रंग हरा हो जायेगा, यदि उत्तर गलत होगा तो वह लाल रंग का हो जायेगा| हमें उम्मीद है की हमारे इस प्रयास से आपकी तैयारी और भी अच्छे प्रकार से हो पायेगी| वैसे CPCT March 2022 Shift 1 के सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इसी पोस्ट के आखिरी में मिल जायेंगे|

1) Windows OS का उपयोग करते समय वर्तमान में उपयोग की जा रही विंडो का वर्णन करने के लिए ______ शब्द का उपयोग किया जाता है।

a) वेब विंडो
b) डिस्प्ले एरिया (क्षेत्र)
c) वर्ल्डपैड विंडो
d) एक्टिव विंडो

2) ______ सिस्टम, ऑफिस क्रियाएँ जैसे कि लिखित संचार तैयार करना, प्रिंटिंग करना, शेड्यूल करना या रिपोर्ट बनाना आदि में मदद करने के लिए संचार प्रौद्योगिकी, लोगों और कंप्यूटरों को जोड़ती है।

a) ऑफिस ऑटोमेशन
b) एक्सपर्ट
c) डेटा वेयरहाउस
d) एंटरप्राइज

3) आमतौर पर, वेब ब्राउज़र में कोई नया सॉफ़्टवेयर डाउनलोड होने पर निम्न में से कौन-सी फ़ाइल हमेशा डाउनलोड की जाएगी?

a) होम पेज
b) .exe
c) वेब पेज
d) ब्लॉग

4) माइक्रोप्रोसेसर आर्किटेक्चर के संदर्भ में, RISC का पूर्ण रूप क्या है?

a) Reduced Instruction Set Computer (रीड्युस्ड इंस्ट्रक्शन सेट कंप्यूटर)
b) Risk Introduced Socket Chip (रिस्क इंट्रो ड्युस्ड सॉकेट चिप)
c) Rare Industrial Select Computer (रेयर इंडस्ट्रियल सेलेक्ट कंप्यूटर)
d) Reduced Individual Select Computer (रीड्युस्ड इंडिविजुअल सेलेक्ट कंप्यूटर)

5) इनमें से कौन सा कंप्यूटर का एक आधारभूत कार्य नहीं है?

a) टेक्स्ट को कॉपी करना
b) इनपुट ग्रहण करना
c) डेटा प्रोसेस करना
d) डेटा स्टोर करना

6) Gmail इनबॉक्स में श्रेणियों की संख्या कितनी होती हैं?

a) दो
b) छह
c) पाँच
d) सात

7) इन्सर्ट इंडेक्स विकल्प MS Word 2016 के किस टैब में उपलब्ध है?

a) INSERT
b) TABLE
c) FORMAT
d) REFERENCES

8) Microsoft Windows में वर्तमान में सक्रिय प्रोग्राम विंडो को बंद करने के लिए निम्न में से कौन-सा एक कुंजी संयोजन है?

a) Alt+F1
b) Alt+F4
c) Alt+D
d) Alt+W

9) निम्न में से कौन सी टोपोलॉजी दो या दो से अधिक नेटवर्क टोपोलॉजी का संयोजन है?

a) हाइब्रिड
b) स्टार
c) मेश
d) टी

10) निम्नलिखित में से कौन-सी, एक स्प्रेडशीट एप्लिकेशन नहीं है?

a) MS Word
b) MS Excel
c) ओपनऑफिस कैल्क (OpenOffice Calc)
d) गूगल शीट्स (Google Sheets)

11) ऑपरेटिंग सिस्टम एक तरह का _______ सॉफ्टवेयर है।

a) सिस्टम
b) एप्लिकेशन
c) फर्मवेयर
d) यूटिलिटी

12) लेनदेन हेतु भीम को शुरू करने और उसका उपयोग करने के लिए निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता नहीं है?

a) स्मार्टफोन
b) पंजीकृत (रजिस्टर्ड) मोबाइल नंबर
c) भारतीय बैंक खाता
d) क्रेडिट कार्ड

13) एक _____ चार्ट में, प्रत्येक स्लाइस की चाप (arc) लंबाई (और परिणामतः इसका केंद्रीय कोण और क्षेत्रफल), इसके द्वारा निरूपित मात्रा के समानुपाती होता है।

a) सर्फेस (Surface)
b) कॉलम (Column)
c) लाइन (Line)
d) पाई (Pie)

14) _____ एक्सेस कंट्रो ल सिस्टम का एक उदाहरण है।

a) फ़िंगरप्रिंट रीडर
b) वाई-फ़ाई
c) हॉटस्पॉट
d) मॉडेम

15) जब किसी वेबसाइट के प्रमाणपत्र की नियत तिथि समाप्त हो जाती है और वेबसाइट की/का ______ सत्यापित नहीं हो पाती/पाता है, तो वेब ब्राउज़र उस वेबसाइट का एक्सेस देने से इंकार कर सकता है।

a) आकार
b) प्रोटोकॉल
c) पहचान
d) समयसीमा

16) निम्नलिखित में से कौन-सा, एक सामान्य इंटरफ़ेस है जो उपकरणों और एक होस्ट कंट्रो लर जैसे कि पर्सनल कंप्यूटर (PC) या स्मार्टफोन, के बीच संचार को सक्षम बनाता है, जो समानांतर (पैरेलल) और सीरियल पोर्ट जैसे इंटरफेस की एक विस्तृत श्रृंखला के स्थान पर प्रतिस्थापित हो गया है?

a) यूनिवर्सल सीरियल बस
b) लोकल बस
c) लाइन बस
d) पोर्ट बस

17) इनमें से कौन सा डिस्क ‘विनचेस्टर डिस्क’ के रूप में जाना जाता है?

a) हार्ड डिस्क ड्रा इव
b) कॉम्पैक्ट डिस्क
c) मैग्नेटिक (चुंबकीय) डिस्क
d) मैग्नेटिक (चुंबकीय) टेप

18) C, BASIC, COBOL और Java ______ प्रोग्रामिंग लैंग्वेजस के उदाहरण हैं।

a) लो-लेवल
b) ग्रुप
c) सिस्टम
d) हाई-लेवल

19) प्रिंटर का वह प्रकार जिसमें स्याही रिबन और कागज के बीच सीधे संपर्क द्वारा अक्षरों को मुद्रित किया जा रहा है, ______ कहलाता है।

a) इम्पैक्ट प्रिंटर
b) नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर
c) केमिकल प्रिंटर
d) इलेक्ट्रो स्टैटिक प्रिंटर

20) MS Word में, हम पूरे दस्तावेज़ में Shift+F3 का उपयोग करके ______ अलग-अलग परिवर्तन केस (चेंज केस) लागू कर सकते हैं।

a) एक
b) दो
c) तीन
d) चार

21) सिंगल लाइन स्पेसिंग दस्तावेज़ के कारण ______ पॉइंट लाइन स्पेसिंग होता है।

a) 16
b) 14
c) 12
d) 10

22) MS Word में Redo (रिडू) कार्य करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कीबोर्ड शॉर्टकट उपयोग किया जाता है?

a) Ctrl+Y
b) Ctrl+Z
c) Ctrl+R
d) Ctrl+O

23) MS Word में एकल पृष्ठ को कई विभिन्न अनुभाग (सेक्शन) समाहित करने में सक्षम बनाने के लिए ______ ब्रेक का उपयोग किया जाता है।

a) सेक्शन
b) पेज
c) कॉलम
d) पैराग्राफ

24) लेजर प्रिंटर में ______ का उपयोग होता है।

a) कैमरा लेंस
b) रास्टर स्कैन
c) टोनर कार्ट्रिज
d) प्रिंट हेड

25) ध्वनि को स्टोर करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

a) रिकॉर्डिंग
b) ईरेजिंग
c) फॉरवर्डिंग
d) रिप्रोड्यूसिंग

26) MS Word में "Save As" (सेव ऐज) कार्य करने के लिए निम्नलिखित में से किस फ़ंक्शन कुंजी का उपयोग किया जाता है?

a) F12
b) F10
c) F5
d) F4

27) MS Word 2016 में, ट्रैकिंग ______ टैब का एक हिस्सा है।

a) रेफरेंसेस (References)
b) मेलिंग (Mailing)
c) रिव्यु (Review)
d) व्यू (View)

28) MS Word में, Ctrl+E कमांड का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

a) टेक्स्ट को बाईं ओर संरेखित करने के लिए
b) टेक्स्ट को सेंटर करने के लिए
c) टेक्स्ट को दाईं ओर संरेखित करने के लिए
d) टेक्स्ट को बाएँ और दाएँ दोनों मार्जिन से संरेखित करने के लिए

29) Unix ऑपरेटिंग सिस्टम के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन गलत है?

a) यह ग्राफ़िकल यूज़र इंटरफ़ेस प्रदान नहीं करता है
b) यह एक मल्टी-यूज़र ऑपरेटिंग सिस्टम है
c) यह एक मल्टी-टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है
d) यह एक स्टेबल ऑपरेटिंग सिस्टम है

30) वेब ग्राफिक्स के लिए बड़े स्तर पर उपयोग होने वाली GIF अथवा ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट फाइलों में केवल ______ रंग होते हैं।

a) 56
b) 200
c) 256
d) 24

31) प्रिंटर के रिज़ॉल्यूशन को ______ में मापा जाता है।

a) DPI (डॉट्स पर इंच)
b) GPU (ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट)
c) CPU (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट)
d) MPI (मैक्सिमम पैरेलल इनपुट)

32) निम्नलिखित में से किस कंप्यूटर घटक (कम्पोनेंट) में BIOS (बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम) अवस्थित है?

a) ROM में
b) कैश मेमोरी में
c) RAM में
d) CPU में

33) निम्न में से कौन सा शॉर्टकट का प्रयोग करते हुए, प्रयोगकर्ता बहुत से खुले हुए Word दस्तावेज़ों में गुजर सकता है?

a) CTRL+F6
b) CTRL+F4
c) CTRL+F3
d) CTRL+F5

34) मेल मर्ज प्रक्रिया के चरण 1 में, निम्नलिखित में से कौन-सा MS Word 2016 में एक वैध डॉक्युमेंट प्रकार नहीं है?

a) लेटर्स (Letters)
b) एनवलप्स (Envelops)
c) डायरेक्टरी (Directory)
d) इमेज फाइल्स (Image Files)

35) WorldWideWeb विकसित किए गए शुरुआती वेब ब्राउज़रों में से एक है। इसे ______ द्वारा विकसित किया गया है।

a) लैन जैकब
b) टिम बरनर्स ली
c) मार्क एंडर्सन
d) मोज़िला फाउंडेशन

36) जब आप एक वेबसाइट के किसी आइकन या इमेज या हाइलाइट किए गए टेक्स्ट पर क्लिक करते हैं, तो वेब पेज आपको दूसरे पेज पर ले जाता है। यह किसके कारण संभव होता है?

a) कमेंट
b) हाइपरलिंक
c) प्लग-इन
d) ऐड-ऑन

37) MS Excel में फ़ंक्शन =PERCENTILE({3;4;9;11;12}, 0.5) का परिणाम कितना होगा?

a) 4
b) 9
c) 11
d) 12

38) Fdisk यूटिलिटी का उपयोग ______ के लिए किया जाता है।

a) केवल पार्टिशन बनाने
b) केवल पार्टिशन को डिलीट करने
c) केवल पार्टिशन को व्यु करने
d) पार्टिशन बनाने, पार्टिशन को डिलीट करने और पार्टिशन को व्यु करने

39) हार्डवेयर सेटिंग्स, कनेक्टिविटी, उपयोगकर्ता प्रोफाइल, सुरक्षा सेटिंग्स और कंप्यूटर नाम सहित ऑपरेटिंग सिस्टम सेटिंग्स को संपादित करने के लिए निम्न में से कौन सा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का एक अनुभाग है?

a) सिस्टम प्रॉपर्टीज
b) कंप्यूटर प्रॉपर्टीज
c) CPU प्रॉपर्टीज
d) नेटवर्क प्रॉपर्टीज

40) यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रॉपर्टी मल्टीटास्किंग को सक्षम बनाती (एनेबल करती) है?

a) मल्टीथ्रेडिंग
b) टाइमशेयरिंग
c) एकल उपयोगकर्ता (सिंगल युज़र)
d) बैच प्रोग्रामिंग

41) MS Excel 2016 में, पिवट टेबल विकल्प निम्न में से किस मेनू टैब के अंतर्गत आता है?

a) प्रीव्यू (Preview)
b) डेटा (Data)
c) व्यू (View)
d) इन्सर्ट (Insert)

42) MS Word 2016 में एक दस्तावेज़ पर कार्य करते हुए, आप अन्‍य दस्तावेज़ किस प्रकार खोल सकते हैं?

a) Capslock+O
b) ALT+O
c) फाइल → न्यू
d) फाइल → ओपन → सेलेक्ट डॉक्युमेंट

43) जब हम वर्ड दस्तावेज़ खोलते हैं तो डिफ़ॉल्ट टैब सेटिंग निम्‍न में से क्या होती है?

a) 0.5 inch
b) 0.1 inch
c) 0.05 inch
d) 1 inch

44) लैंडस्केप पेज ओरिएंटेशन में, पेज की ऊंचाई इसकी चौड़ाई से/के ______ होती है।

a) अधिक
b) बराबर
c) कम या उसके बराबर
d) कम

45) MS Word में आपका डाटा कॉपी और पेस्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस कुंजी संयोजन का उपयोग या जाता है?

a) CTRL+S, CTRL+A
b) CTRL+C, CTRL+V
c) CTRL+A, CTRL+V
d) CTRL+S, CTRL+V

46) निम्नलिखित में से कौन सी बायोमेट्रिक सेंसर की विशेषता नहीं है?

a) डी.एन.ए. (DNA)
b) आइरिस पैटर्न
c) हस्ताक्षर की गतिशीलता (सिग्नेचर डायनामिक्स)
d) शरीर का वजन

47) एक टचस्क्रीन तकनीक एस.ए.डब्ल्यू. (SAW) का पूरा नाम निम्नलिखित में से कौन सा है?

a) सेंसर अकाउस्टिक वेव (Sensor Acoustic Wave)
b) स्‍कैन्ड अकाउस्टिक वेव (Scanned Acoustic Wave)
c) स्क्रीन अकाउस्टिक वेव (Screen Acoustic Wave)
d) सरफेस अकाउस्टिक वेव (Surface Acoustic Wave)

48) LCD, लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले के संदर्भ में, 16 x 2 LCD क्या दर्शाता है?

a) 2 ऐसी पंक्तियों के साथ जिसमें प्रति वर्ण 16 पंक्ति है।
b) 2 ऐसी पंक्तियों के साथ जिसमें प्रति पंक्ति 16 वर्ण है।
c) 2 ऐसे सेट के साथ जिसमें 16 पिक्सेल प्रति पंक्ति है।
d) 2 ऐसे सेट के साथ जिसमें 16 पंक्ति प्रति पिक्सेल है।

49) बैंकिंबैं किं ग में प्रयुक्त तकनीक के संबंध में, संक्षेप MICR का पूर्ण रूप क्या है?

a) Material Inscript Character Reading (मटेरियल इन्स्क्रिप्ट करैक्टर रीडिंग)
b) Magnetic Ink Character Recognition (मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकग्निशन)
c) Material Inscript Character Reader (मटेरियल इन्स्क्रिप्ट करैक्टर रीडर)
d) Magnetic Ink Character Retail (मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिटेल)

50) कंप्यूटर के संबंध में, निम्न में से कौन-सी विधि उच्च गुणवत्ता वाली ध्वनि प्राप्त करने के सर्वोत्तम तरीके का वर्णन करती है?

a) साउंड कार्ड को अपग्रेड
b) सी.पी.यू. को अपग्रेड
c) मदरबोर्ड को अपग्रेड
d) कंप्यूटर मेमोरी को अपग्रेड

51) ______ वीडियो या मीडिया में, वेब उपयोगकर्ता को फाइल चलाने के लिए पूरी फाइल डाउनलोड होने की प्रतीक्षा नहीं करनी होती।

a) स्ट्री मिंग
b) ब्राउज़िंग
c) अपलोडिंग
d) स्क्रैपिंग

Answer Sheet

1) Windows OS का उपयोग करते समय वर्तमान में उपयोग की जा रही विंडो का वर्णन करने के लिए ______ शब्द का उपयोग किया जाता है।
Answer:-d

2) ______ सिस्टम, ऑफिस क्रियाएँ जैसे कि लिखित संचार तैयार करना, प्रिंटिंग करना, शेड्यूल करना या रिपोर्ट बनाना आदि में मदद करने के लिए संचार प्रौद्योगिकी, लोगों और कंप्यूटरों को जोड़ती है।
Answer:-a

3) आमतौर पर, वेब ब्राउज़र में कोई नया सॉफ़्टवेयर डाउनलोड होने पर निम्न में से कौन-सी फ़ाइल हमेशा डाउनलोड की जाएगी?
Answer:-b

4) माइक्रोप्रोसेसर आर्किटेक्चर के संदर्भ में, RISC का पूर्ण रूप क्या है?
Answer:-a

5) इनमें से कौन सा कंप्यूटर का एक आधारभूत कार्य नहीं है?
Answer:-a

6) Gmail इनबॉक्स में श्रेणियों की संख्या कितनी होती हैं?
Answer:-c

7) इन्सर्ट इंडेक्स विकल्प MS Word 2016 के किस टैब में उपलब्ध है?
Answer:-d

8) Microsoft Windows में वर्तमान में सक्रिय प्रोग्राम विंडो को बंद करने के लिए निम्न में से कौन-सा एक कुंजी संयोजन है?
Answer:-b

9) निम्न में से कौन सी टोपोलॉजी दो या दो से अधिक नेटवर्क टोपोलॉजी का संयोजन है?
Answer:-a

10) निम्नलिखित में से कौन-सी, एक स्प्रेडशीट एप्लिकेशन नहीं है?
Answer:-a

11) ऑपरेटिंग सिस्टम एक तरह का _______ सॉफ्टवेयर है।
Answer:-a

12) लेनदेन हेतु भीम को शुरू करने और उसका उपयोग करने के लिए निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता नहीं है?
Answer:-d

13) एक _____ चार्ट में, प्रत्येक स्लाइस की चाप (arc) लंबाई (और परिणामतः इसका केंद्रीय कोण और क्षेत्रफल), इसके द्वारा निरूपित मात्रा के समानुपाती होता है।
Answer:-d

14) _____ एक्सेस कंट्रो ल सिस्टम का एक उदाहरण है।
Answer:-a

15) जब किसी वेबसाइट के प्रमाणपत्र की नियत तिथि समाप्त हो जाती है और वेबसाइट की/का ______ सत्यापित नहीं हो पाती/पाता है, तो वेब ब्राउज़र उस वेबसाइट का एक्सेस देने से इंकार कर सकता है।
Answer:-c

16) निम्नलिखित में से कौन-सा, एक सामान्य इंटरफ़ेस है जो उपकरणों और एक होस्ट कंट्रो लर जैसे कि पर्सनल कंप्यूटर (PC) या स्मार्टफोन, के बीच संचार को सक्षम बनाता है, जो समानांतर (पैरेलल) और सीरियल पोर्ट जैसे इंटरफेस की एक विस्तृत श्रृंखला के स्थान पर प्रतिस्थापित हो गया है?
Answer:-a

17) इनमें से कौन सा डिस्क ‘विनचेस्टर डिस्क’ के रूप में जाना जाता है?
Answer:-a

18) C, BASIC, COBOL और Java ______ प्रोग्रामिंग लैंग्वेजस के उदाहरण हैं।
Answer:-d

19) प्रिंटर का वह प्रकार जिसमें स्याही रिबन और कागज के बीच सीधे संपर्क द्वारा अक्षरों को मुद्रित किया जा रहा है, ______ कहलाता है।
Answer:-a

20) MS Word में, हम पूरे दस्तावेज़ में Shift+F3 का उपयोग करके ______ अलग-अलग परिवर्तन केस (चेंज केस) लागू कर सकते हैं।
Answer:-c

21) सिंगल लाइन स्पेसिंग दस्तावेज़ के कारण ______ पॉइंट लाइन स्पेसिंग होता है।
Answer:-c

22) MS Word में Redo (रिडू) कार्य करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कीबोर्ड शॉर्टकट उपयोग किया जाता है?
Answer:-a

23) MS Word में एकल पृष्ठ को कई विभिन्न अनुभाग (सेक्शन) समाहित करने में सक्षम बनाने के लिए ______ ब्रेक का उपयोग किया जाता है।
Answer:-a

24) लेजर प्रिंटर में ______ का उपयोग होता है।
Answer:-c

25) ध्वनि को स्टोर करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
Answer:-a

26) MS Word में "Save As" (सेव ऐज) कार्य करने के लिए निम्नलिखित में से किस फ़ंक्शन कुंजी का उपयोग किया जाता है?
Answer:-a

27) MS Word 2016 में, ट्रैकिंग ______ टैब का एक हिस्सा है।
Answer:-c

28) MS Word में, Ctrl+E कमांड का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
Answer:-b

29) Unix ऑपरेटिंग सिस्टम के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन गलत है?
Answer:-a

30) वेब ग्राफिक्स के लिए बड़े स्तर पर उपयोग होने वाली GIF अथवा ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट फाइलों में केवल ______ रंग होते हैं।
Answer:-c

31) प्रिंटर के रिज़ॉल्यूशन को ______ में मापा जाता है।
Answer:-a

32) निम्नलिखित में से किस कंप्यूटर घटक (कम्पोनेंट) में BIOS (बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम) अवस्थित है?
Answer:-a

33) निम्न में से कौन सा शॉर्टकट का प्रयोग करते हुए, प्रयोगकर्ता बहुत से खुले हुए Word दस्तावेज़ों में गुजर सकता है?
Answer:-a

34) मेल मर्ज प्रक्रिया के चरण 1 में, निम्नलिखित में से कौन-सा MS Word 2016 में एक वैध डॉक्युमेंट प्रकार नहीं है?
Answer:-d

35) WorldWideWeb विकसित किए गए शुरुआती वेब ब्राउज़रों में से एक है। इसे ______ द्वारा विकसित किया गया है।
Answer:-b

36) जब आप एक वेबसाइट के किसी आइकन या इमेज या हाइलाइट किए गए टेक्स्ट पर क्लिक करते हैं, तो वेब पेज आपको दूसरे पेज पर ले जाता है। यह किसके कारण संभव होता है?
Answer:-b

37) MS Excel में फ़ंक्शन =PERCENTILE({3;4;9;11;12}, 0.5) का परिणाम कितना होगा?
Answer:-b

38) Fdisk यूटिलिटी का उपयोग ______ के लिए किया जाता है।
Answer:-d

39) हार्डवेयर सेटिंग्स, कनेक्टिविटी, उपयोगकर्ता प्रोफाइल, सुरक्षा सेटिंग्स और कंप्यूटर नाम सहित ऑपरेटिंग सिस्टम सेटिंग्स को संपादित करने के लिए निम्न में से कौन सा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का एक अनुभाग है?
Answer:-a

40) यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रॉपर्टी मल्टीटास्किंग को सक्षम बनाती (एनेबल करती) है?
Answer:-b

41) MS Excel 2016 में, पिवट टेबल विकल्प निम्न में से किस मेनू टैब के अंतर्गत आता है?
Answer:-d

42) MS Word 2016 में एक दस्तावेज़ पर कार्य करते हुए, आप अन्‍य दस्तावेज़ किस प्रकार खोल सकते हैं?
Answer:-c

43) जब हम वर्ड दस्तावेज़ खोलते हैं तो डिफ़ॉल्ट टैब सेटिंग निम्‍न में से क्या होती है?
Answer:-a

44) लैंडस्केप पेज ओरिएंटेशन में, पेज की ऊंचाई इसकी चौड़ाई से/के ______ होती है।
Answer:-d

45) MS Word में आपका डाटा कॉपी और पेस्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस कुंजी संयोजन का उपयोग या जाता है?
Answer:-b

46) निम्नलिखित में से कौन सी बायोमेट्रिक सेंसर की विशेषता नहीं है?
Answer:-d

47) एक टचस्क्रीन तकनीक एस.ए.डब्ल्यू. (SAW) का पूरा नाम निम्नलिखित में से कौन सा है?
Answer:-d

48) LCD, लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले के संदर्भ में, 16 x 2 LCD क्या दर्शाता है?
Answer:-b

49) बैंकिंबैं किं ग में प्रयुक्त तकनीक के संबंध में, संक्षेप MICR का पूर्ण रूप क्या है?
Answer:-b

50) कंप्यूटर के संबंध में, निम्न में से कौन-सी विधि उच्च गुणवत्ता वाली ध्वनि प्राप्त करने के सर्वोत्तम तरीके का वर्णन करती है?
Answer:-a

51) ______ वीडियो या मीडिया में, वेब उपयोगकर्ता को फाइल चलाने के लिए पूरी फाइल डाउनलोड होने की प्रतीक्षा नहीं करनी होती।
Answer:-a

error: Content is protected !!