05 March 2022 Shift 2

CPCT Old Paper Solved March 2022 Shift 2

इस पोस्ट में आपको CPCT परीक्षा के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर मिल जायेंगे, जो की मार्च 2022 में संचालित की गयी थी| हमने उस पेपर में से कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर यहाँ पर समाहित किये हैं| आप चाहें तो इन प्रश्नों का अभ्यास भी कर सकते हैं उसके लिए आपको बस उस उत्तर का चुनाब करना है जो आपको सही लगता है| अगर उत्तर सही होगा तो उसका रंग हरा हो जायेगा, यदि उत्तर गलत होगा तो वह लाल रंग का हो जायेगा| हमें उम्मीद है की हमारे इस प्रयास से आपकी तैयारी और भी अच्छे प्रकार से हो पायेगी| वैसे CPCT March 2022 Shift 2 के सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इसी पोस्ट के आखिरी में मिल जायेंगे|

1) C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में गुणन अंकगणितीय ऑपरेटर को निम्नलिखित में से किस प्रतीक द्वारा दर्शाया जाता है?

a) ^
b) *
c) /
d) ×

2) निम्नलिखित में से कौन-सा एम्बेडेड सॉफ्टवेयर (embedded software) आधारित कार्यों का उदाहरण नहीं है?

a) चिकित्सा इमेजिंग उपकरण में पाई जानेवाली छवि प्रसंस्करण प्रणाली
b) इंटरनेट ब्राउज़र
c) विमान में पाई जानेवाली फ्लाई-बाय-वायर कंट्रो ल सिस्टम
d) ट्रैफिक लाइट में पाए जाने वाले ट्रैफिक कंट्रो ल सिस्टम

3) कंप्यूटर कीबोर्ड पर 0-9 लेबल वाली कीज़ को क्या कहा जाता है?

a) फंक्शन कीज़
b) स्पैशल पर्पस कीज़
c) टाइपराइटर कीज़
d) नंबर / न्यूमेरिक (number / numeric) कीज़

4) निम्न में से कंप्यूटर के लिए प्राथमिक आउटपुट डिवाइस क्या है?

a) मॉनिटर
b) प्रिन्टर
c) कीबोर्ड
d) माउस

5) निम्नलिखित में से कौन-सी ऑपरेटिंग सिस्टम न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम (NTFS) का समर्थन नहीं करती है?

a) Windows NT 4.0
b) Windows NT 3.5
c) Windows Me
d) Windows 2000

6) कंप्यूटर प्रोग्राम जो कि प्रणाली के संसाधनों का नियतन करते हैं और कंप्यूटर के अन्दर के सभी विवरणों को समन्वयित करते हैं, उन्हें यूनिक्स (UNIX) में ______ कहा जाता है।

a) शेल्
b) कम्पाइलर्स
c) कर्नेल
d) सिस्टम लाइब्रेरी

7) ______ कंप्यूटर मेमोरी है जो कंप्यूटर के इनपुट/आउटपुट चैनलों के उपयोग के बिना किसी कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के लिए पहुंच योग्य (accessible)है।

a) प्राइमरी स्टोरेज
b) सेकेंडरी स्टोरेज
c) फ्लैश मेमोरी
d) USB मेमोरी

8) निम्नलिखित में से कौन-सी कंप्यूटर पीढ़ी कृत्रिम बुद्धिमत्ता की अवधारणा का उपयोग करती है?

a) चौथी पीढी
b) दूसरी पीढी
c) तीसरी पीढ़ी
d) पांचवीं पीढ़ी

9) कार्यिकी (शारीरिक) या स्वभावजन्य (व्यवहार संबंधी) विशेषता के आधार पर जीवित व्यक्ति की पहचान के लिए आम तौर पर काम में ली जाने वाली यंत्र-रचना कौन-सी होती है?

a) बायोमेट्रिक उपकरण
b) स्वचालित उपकरण
c) ऑडियोमेट्रिक उपकरण
d) वीडियोमेट्रिक उपकरण

10) ब्‍लू-रे डिस्‍क का वेवलेंथ (तरंगदैर्ध्य) कितना होता है?

a) 405 nm
b) 650 nm
c) 600 nm
d) 780 nm

11) कंप्यूटर के CPU में लॉजिकल यूनिट का क्या काम होता है?

a) संख्याओं की तुलना करना
b) परिणाम देना
c) सूचना के प्रवाह को नियंत्रित करना
d) डेटा के प्रवाह को नियंत्रित करना

12) ब्लॉग एक प्रकार का/की ______ है।

a) वेब ब्राउज़र
b) स्टेज
c) लेयर
d) वेबसाइट

13) निबल इंटरलीविंग या बहुसंकेतन (मल्टीप्लेक्सिंग) में तीव्र चैनल पर बहुसंकेतक सिग्नल के लिए इनपुट के रूप में, एक लोअर स्पीड चैनल से ______ लिया जाता है।

a) निबल
b) बाइट
c) वर्ड
d) ड्वार्ड

14) चुंबकीय क्षेत्र का उपयोग करने वाली एक गैर-इनवेसिव इमेजिंग तकनीक क्या कहलाती है जो रोग का पता लगाने, निदान और उपचार की निगरानी हेतु उपयोग की जाने वाली तीन आयामी विस्तृत संरचनात्मक छवियों (images) यों का उत्पादन करती है?

a) ईसीजी (ECG)
b) एक्स-रे (X-Ray)
c) चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग (MRI)
d) अल्ट्रा साउंड (Ultrasound)

15) वास्तविक रंग उत्पन्न करने के लिए ग्राफिक्स कार्ड की कलर डेप्थ कितनी होती है?

a) 4 बिट
b) 8 बिट
c) 16 बिट
d) 24 बिट

16) MS Word में, एक वर्ण (कैरेक्टर) जो आधार रेखा से ऊपर उठा होता है और छोटा होता है, उसे क्या कहा जाता है?

a) रेइज़्ड (Raised)
b) सुपरस्क्रिप्ट (Superscript)
c) अपरकेस (UPPERCASE)
d) लोअरकेस (lowercase)

17) _____ आपके कंप्यूटर को अन्य कंप्यूटरों या फिर इंटरनेट से जोड़ने में मदद करता है।

a) विडियो कार्ड
b) साउंड कार्ड
c) नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड (NIC)
d) कंट्रो लर कार्ड

18) ______ तब होता है, जब ज़्यादा ऊर्जा की खपत वाले हिस्से, जैसे कि मॉनिटर या हार्ड ड्रा इव, बंद पड़ जाते हैं।

a) लॉग ऑफ
b) पावर डाउन
c) स्टैंडबाय मोड
d) शटडाउन की प्रक्रिया

19) C++, एक प्रोग्रामिंग भाषा है, जो ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग को सपोर्ट करती है, ______ द्वारा विकसित की गई थी।

a) बजेर्न स्ट्रॉ स्ट्रुप
b) पिटो सालास
c) लाइनस टॉरवाल्ड्स
d) गुइडो वॉन रोसुम

20) कंप्यूटर सुरक्षा के संदर्भ में, ANI का पूर्ण रूप क्या है?

a) ऑटोमैटिक नंबर आईडेंटिफ़िकेशन (Automatic Number Identification)
b) ऑटो नोटिफ़िकेशन इंफॉर्मेशन (Auto Notification Information)
c) ऑटो नंबर इंफॉर्मेशन (Auto Number Information)
d) ऑटो नेम इंफॉर्मेशन (Auto Name Information)

21) वीडियो फाइल को सेव करने के लिए किस फाइल फॉर्मेट का उपयोग किया जाता है?

a) .mp3
b) .avi
c) .jpg
d) .ec3

22) जब हम अपना कंप्यूटर शुरू करते हैं, तो चलने वाला पहला सॉफ्टवेयर _______ होता है।

a) BIOS
b) CD
c) HDD
d) FDD

23) MS Word के मेनू बार में प्रिंट विकल्प कहाँ स्थित है?

a) Insert → Print
b) File → Print
c) Home → Print
d) Data → Print

24) प्रिंटर को संयोजित करने के लिए निम्न में से कौन सा इंटरफ़ेस नहीं है?

a) यूएसबी (USB)
b) वाई-फाई (Wi-Fi)
c) फाइबर ऑप्टिक्स (Fibre optics)
d) सीरियल पोर्ट (Serial port)

25) निम्नलिखित में से कौन सा लाइन प्रिंटर है?

a) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
b) इंकजेट प्रिंटर
c) ड्रम प्रिंटर
d) लेजर जेट प्रिंटर

26) निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे छोटा दृश्य तत्व है जिसे डिजिटल डिस्प्ले डिवाइस पर प्रदर्शित तथा निरुपित किया जा सकता है?

a) पिक्सेल
b) रजिस्टर
c) बिट
d) सर्किट

27) कंप्यूटर की किस पीढ़ी में वैक्यूम ट्यूब (Vaccum Tubes) का उपयोग किया जाता था?

a) पांचवी
b) पहली
c) तीसरी
d) चौथी

28) डिफ़ॉल्ट प्रिंटर क्या है?

a) यदि उपयोगकर्ता द्वारा किसी अन्य प्रिंटर को निर्दिष्ट न किया गया हो तो यह प्रिंटर सभी कार्यों (जॉब) का मुद्रण (प्रिंट) करता है।
b) यदि उपयोगकर्ता द्वारा किसी अन्य प्रिंटर को निर्दिष्ट न किया गया हो तो यह प्रिंटर विशेष कार्यों (जॉब) का मुद्रण (प्रिंट) करता है।
c) यह सभी कार्यों का मुद्रण करता है और उपयोगकर्ता प्रिंटर बदल नहीं सकता।
d) यह विशिष्ट उद्देश्य से बनाया गया एक विशिष्ट प्रिंटर है।

29) प्रिंटर एक ______ उपकरण है।

a) इनपुट
b) आउटपुट
c) नेटवर्क इंटरफ़ेस
d) इंटरनेट प्रोवाइडर

30) Red Hat Enterprise Linux में, निम्नलिखित में से कौन से दो पार्टीशन अनुशंसित पार्टीशन होते हैं?

a) स्वैप और मेन
b) रूट और स्वैप
c) रूट और सिस्टम
d) मेन और सिस्टम

31) निम्न में से कौन-सा संचार प्रोटोकॉल है जो वेब-आधारित जानकारी को एक्सेस करने वाले प्रत्येक कंप्यूटर द्वारा उपयोग किए जाने वाले मानक को सेट करता है?

a) XML
b) DML
c) HTTP
d) HTML

32) कंप्यूटर पर रन किए जाने वाले प्रोग्राम को वास्तव में रन करने से पहले निम्न में से किस मेमोरी में स्थानांतरित किया जाता है?

a) सहायक मेमोरी
b) प्राथमिक मेमोरी
c) द्वितीयक मेमोरी
d) तृतीयक मेमोरी

33) अधिकांश मेल प्रोग्राम ई-मेल में स्वचालित रूप से निम्नलिखित में किस दो भागों को पूरा करते हैं?

a) From: और Body:
b) From: और Date:
c) From: और To:
d) From: और Subject:

34) ______ सार्वजनिक डोमेन कार्यों की एक लाइब्रेरी है।

a) विकिलिब
b) विकिहाउस
c) विकिसोर्स
d) विकिहोम

35) MS-Word 2013 डॉक्युमेंट में, किस विकल्प का उपयोग करके कोई शीर्षक को जोड़ सकता है?

a) स्टाइल्स
b) फॉण्ट
c) पैराग्राफ
d) क्लिपबोर्ड

36) MS-PowerPoint 2013 में, होम टैब में निम्न में से कौन-सा अनुभाग मौजूद नहीं है?

a) क्लिपबोर्ड
b) लिस्ट
c) फॉण्ट
d) पैराग्राफ

37) MS Excel में डोनट (doughnut) चार्ट के मामले में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

a) यह पूर्ण से भागों का संबंध दर्शाता है।
b) उनके वृत्तीय प्रकृति के कारण, डोनट चार्ट को पढ़ना आसान नहीं होता है।
c) यह डेटा को रिंगों में प्रदर्शित करता है, जहां प्रत्येक रिंग एक डेटा श्रृंखला को निरूपित करती है।
d) इसका उपयोग स्टॉक की कीमतों में उतार-चढ़ाव को दर्शाने के लिए किया जाता है।

38) MS-Word आपको पेज आकार बदलने के लिए विकल्पों को सेट करने हेतु दो तरीके प्रदान करता है: रिबन मेनू और ______ के माध्यम से।

a) डायलॉग बॉक्स
b) टेक्स्ट बॉक्स
c) लिस्ट बॉक्सेस
d) रेडियो बटन

39) लाइन स्‍पेसिंग से आप क्या समझते हैं?

a) यह वर्णों की चौड़ाई के बारे में बताता है।
b) यह वर्णों की ऊंचाई निरूपित करने वाली माप की एक निश्चित इकाई है।
c) यह प्रत्येक टेक्स्ट लाइन की आधार रेखाओं के बीच की दूरी को संदर्भित करता है।
d) यह बिंदुओं का निरूपण है।

40) MS-Word 2010 में, यदि आप wednesday शब्द टाइप करते हैं, तो यह स्वचालित रूप से Wednesday में बदल जाएगा। Word में इस व्यवहार को नियंत्रित करने के लिए, यहां चरण अव्यवस्थित क्रम में दिए हैं। उन्हें उचित क्रम में व्यवस्थित करें। सुनिश्चित करें कि ओटो करेक्ट टैब चुना गया है। टूल मेनू से ओटो करेक्ट (Word के कुछ संस्करणों में ओटो करेक्ट विकल्प) चुनें। Word ओटो करेक्ट संवाद बॉक्स प्रदर्शित करता है। Word स्वचालित रूप से आपके लिए कैपिटलाइज़ करे या नहीं, हीं इस आधार पर दिन के नामों को कैपिलाइज़ करने के चेक बॉक्स को चयन करें या चयन रद्द करें। ओके पर क्लिक करें।

a) 2,1,3,4
b) 2,1,4,3
c) 2,3,1,4
d) 1,2,3,4

41) निम्नलिखित में से कौन-सा, कंप्यूटर द्वारा एक निर्दिष्ट कार्य को करने के लिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा का उपयोग करके लिखे गए निर्देशों का एक क्रम है?

a) अल्गोरिथम
b) स्यूडो कोड
c) फ्लो चार्ट
d) कंप्यूटर प्रोग्राम

42) नो मार्कअप की सूची में सभी समीक्षकों के लिए सभी चेक बॉक्स को चुनने (select) या क्लियर (clear) करने के लिए, MS-Word 2016 में _____ फीचर पर क्लिक करें।

a) कमेंट्स
b) इंसर्शन और डिलीशन
c) ऑल रिव्यूअर
d) नो रिव्यूअर

43) MS-Word 2013 में कॉलम ड्रॉ प डाउन मेनू में _______ विकल्प पर क्लिक करके हम कॉलम की स्पेसिंग को मैन्युअल रूप से चुन सकते हैं।

a) कस्टमाइज कॉलम
b) मोर कॉलम
c) कंट्रो ल कॉलम
d) इन्सर्ट कॉलम

44) रेबेका MS Word 2003 डॉक्यूमेंट पर काम कर रही है। कॉलम के बीच में गटर (gutter) को इनेबल करने के लिए, उसे पेज लेआउट टैब से ______ चुनना होगा।

a) कॉलम
b) गटर (gutter)
c) टैब
d) स्पेस

45) निम्नलिखित में से कौन-सा एक सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग कंप्यूटर प्रोग्राम लिखने के लिए किया जाता है?

a) इंटरप्रेटर
b) कम्पाइलर
c) टेक्स्ट एडिटर
d) डीबगर

46) MS-Word 2016 में, यदि हम मेल मर्ज (merge) प्रक्रिया में लिफाफे के प्रिंटिंग के दौरान रोटेशन विकल्पों को बदलना चाहते हैं तो उसके लिए म्नलिखित चरण है। ? को उपयुक्त उत्तर के साथ भरें। ? बनाना लिफ़ाफ़ा विकल्प प्रिंटिंग विकल्प दक्षिणावर्त घूर्णन

a) मेलिंग
b) रेफरेन्सेस
c) पेज लेआउट
d) डिजाइन

47) MS-Excel में, ______, अभारित क्रॉस टेब्युलेशन को जल्दी से बनाने के लिए उपयोगी हैं।

a) मैक्रो
b) चार्ट
c) फंक्शन्स
d) पिवट टेबल

48) निम्न में से कौन-सा, आमतौर पर सुपरस्क्रिप्ट के रूप में स्वरूपित नहीं होता है?

a) ऑर्डिनल नुमेरल्स
b) कॉपीराइट सिम्बॉल्स
c) केमिकल सिम्बॉल्स
d) आइकॉन

49) निम्नलिखित कथन को ध्यान से पढ़ें और उपयुक्त विकल्प चुनें।विडियो कॉन्फरेन्सिंग में दो या अधिक कंप्यूटरों से जुड़े वीडियो कैमरों का उपयोग शामिल है।

a) सत्य
b) असत्य
c) कदाचित
d) निर्धारित नहीं कर सकती

50) एक सर्किट बोर्ड जिसके माध्यम से कंप्यूटर के सभी घटक संचार करते हैं, कहलाता हैं:

a) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
b) ग्राफ़िक प्रोसेसिंग यूनिट
c) मदरबोर्ड
d) रैंडम एक्सेस मेमोरी

Answer Sheet

1) C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में गुणन अंकगणितीय ऑपरेटर को निम्नलिखित में से किस प्रतीक द्वारा दर्शाया जाता है?
Answer:-b

2) निम्नलिखित में से कौन-सा एम्बेडेड सॉफ्टवेयर (embedded software) आधारित कार्यों का उदाहरण नहीं है?
Answer:-b

3) कंप्यूटर कीबोर्ड पर 0-9 लेबल वाली कीज़ को क्या कहा जाता है?
Answer:-d

4) निम्न में से कंप्यूटर के लिए प्राथमिक आउटपुट डिवाइस क्या है?
Answer:-a

5) निम्नलिखित में से कौन-सी ऑपरेटिंग सिस्टम न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम (NTFS) का समर्थन नहीं करती है?
Answer:-c

6) कंप्यूटर प्रोग्राम जो कि प्रणाली के संसाधनों का नियतन करते हैं और कंप्यूटर के अन्दर के सभी विवरणों को समन्वयित करते हैं, उन्हें यूनिक्स (UNIX) में ______ कहा जाता है।
Answer:-c

7) ______ कंप्यूटर मेमोरी है जो कंप्यूटर के इनपुट/आउटपुट चैनलों के उपयोग के बिना किसी कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के लिए पहुंच योग्य (accessible)है।
Answer:-a

8) निम्नलिखित में से कौन-सी कंप्यूटर पीढ़ी कृत्रिम बुद्धिमत्ता की अवधारणा का उपयोग करती है?
Answer:-d

9) कार्यिकी (शारीरिक) या स्वभावजन्य (व्यवहार संबंधी) विशेषता के आधार पर जीवित व्यक्ति की पहचान के लिए आम तौर पर काम में ली जाने वाली यंत्र-रचना कौन-सी होती है?
Answer:-a

10) ब्‍लू-रे डिस्‍क का वेवलेंथ (तरंगदैर्ध्य) कितना होता है?
Answer:-a

11) कंप्यूटर के CPU में लॉजिकल यूनिट का क्या काम होता है?
Answer:-a

12) ब्लॉग एक प्रकार का/की ______ है।
Answer:-d

13) निबल इंटरलीविंग या बहुसंकेतन (मल्टीप्लेक्सिंग) में तीव्र चैनल पर बहुसंकेतक सिग्नल के लिए इनपुट के रूप में, एक लोअर स्पीड चैनल से ______ लिया जाता है।
Answer:-a

14) चुंबकीय क्षेत्र का उपयोग करने वाली एक गैर-इनवेसिव इमेजिंग तकनीक क्या कहलाती है जो रोग का पता लगाने, निदान और उपचार की निगरानी हेतु उपयोग की जाने वाली तीन आयामी विस्तृत संरचनात्मक छवियों (images) यों का उत्पादन करती है?
Answer:-c

15) वास्तविक रंग उत्पन्न करने के लिए ग्राफिक्स कार्ड की कलर डेप्थ कितनी होती है?
Answer:-d

16) MS Word में, एक वर्ण (कैरेक्टर) जो आधार रेखा से ऊपर उठा होता है और छोटा होता है, उसे क्या कहा जाता है?
Answer:-b

17) _____ आपके कंप्यूटर को अन्य कंप्यूटरों या फिर इंटरनेट से जोड़ने में मदद करता है।
Answer:-c

18) ______ तब होता है, जब ज़्यादा ऊर्जा की खपत वाले हिस्से, जैसे कि मॉनिटर या हार्ड ड्रा इव, बंद पड़ जाते हैं।
Answer:-a

19) C++, एक प्रोग्रामिंग भाषा है, जो ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग को सपोर्ट करती है, ______ द्वारा विकसित की गई थी।
Answer:-a

20) कंप्यूटर सुरक्षा के संदर्भ में, ANI का पूर्ण रूप क्या है?
Answer:-a

21) वीडियो फाइल को सेव करने के लिए किस फाइल फॉर्मेट का उपयोग किया जाता है?
Answer:-b

22) जब हम अपना कंप्यूटर शुरू करते हैं, तो चलने वाला पहला सॉफ्टवेयर _______ होता है।
Answer:-a

23) MS Word के मेनू बार में प्रिंट विकल्प कहाँ स्थित है?
Answer:-b

24) प्रिंटर को संयोजित करने के लिए निम्न में से कौन सा इंटरफ़ेस नहीं है?
Answer:-c

25) निम्नलिखित में से कौन सा लाइन प्रिंटर है?
Answer:-c

26) निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे छोटा दृश्य तत्व है जिसे डिजिटल डिस्प्ले डिवाइस पर प्रदर्शित तथा निरुपित किया जा सकता है?
Answer:-a

27) कंप्यूटर की किस पीढ़ी में वैक्यूम ट्यूब (Vaccum Tubes) का उपयोग किया जाता था?
Answer:-b

28) डिफ़ॉल्ट प्रिंटर क्या है?
Answer:-a

29) प्रिंटर एक ______ उपकरण है।
Answer:-b

30) Red Hat Enterprise Linux में, निम्नलिखित में से कौन से दो पार्टीशन अनुशंसित पार्टीशन होते हैं?
Answer:-b

31) निम्न में से कौन-सा संचार प्रोटोकॉल है जो वेब-आधारित जानकारी को एक्सेस करने वाले प्रत्येक कंप्यूटर द्वारा उपयोग किए जाने वाले मानक को सेट करता है?
Answer:-c

32) कंप्यूटर पर रन किए जाने वाले प्रोग्राम को वास्तव में रन करने से पहले निम्न में से किस मेमोरी में स्थानांतरित किया जाता है?
Answer:-b

33) अधिकांश मेल प्रोग्राम ई-मेल में स्वचालित रूप से निम्नलिखित में किस दो भागों को पूरा करते हैं?
Answer:-b

34) ______ सार्वजनिक डोमेन कार्यों की एक लाइब्रेरी है।
Answer:-c

35) MS-Word 2013 डॉक्युमेंट में, किस विकल्प का उपयोग करके कोई शीर्षक को जोड़ सकता है?
Answer:-a

36) MS-PowerPoint 2013 में, होम टैब में निम्न में से कौन-सा अनुभाग मौजूद नहीं है?
Answer:-b

37) MS Excel में डोनट (doughnut) चार्ट के मामले में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
Answer:-d

38) MS-Word आपको पेज आकार बदलने के लिए विकल्पों को सेट करने हेतु दो तरीके प्रदान करता है: रिबन मेनू और ______ के माध्यम से।
Answer:-a

39) लाइन स्‍पेसिंग से आप क्या समझते हैं?
Answer:-c

40) MS-Word 2010 में, यदि आप wednesday शब्द टाइप करते हैं, तो यह स्वचालित रूप से Wednesday में बदल जाएगा। Word में इस व्यवहार को नियंत्रित करने के लिए, यहां चरण अव्यवस्थित क्रम में दिए हैं। उन्हें उचित क्रम में व्यवस्थित करें। सुनिश्चित करें कि ओटो करेक्ट टैब चुना गया है। टूल मेनू से ओटो करेक्ट (Word के कुछ संस्करणों में ओटो करेक्ट विकल्प) चुनें। Word ओटो करेक्ट संवाद बॉक्स प्रदर्शित करता है। Word स्वचालित रूप से आपके लिए कैपिटलाइज़ करे या नहीं, हीं इस आधार पर दिन के नामों को कैपिलाइज़ करने के चेक बॉक्स को चयन करें या चयन रद्द करें। ओके पर क्लिक करें।
Answer:-a

41) निम्नलिखित में से कौन-सा, कंप्यूटर द्वारा एक निर्दिष्ट कार्य को करने के लिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा का उपयोग करके लिखे गए निर्देशों का एक क्रम है?
Answer:-d

42) नो मार्कअप की सूची में सभी समीक्षकों के लिए सभी चेक बॉक्स को चुनने (select) या क्लियर (clear) करने के लिए, MS-Word 2016 में _____ फीचर पर क्लिक करें।
Answer:-c

43) MS-Word 2013 में कॉलम ड्रॉ प डाउन मेनू में _______ विकल्प पर क्लिक करके हम कॉलम की स्पेसिंग को मैन्युअल रूप से चुन सकते हैं।
Answer:-b

44) रेबेका MS Word 2003 डॉक्यूमेंट पर काम कर रही है। कॉलम के बीच में गटर (gutter) को इनेबल करने के लिए, उसे पेज लेआउट टैब से ______ चुनना होगा।
Answer:-a

45) निम्नलिखित में से कौन-सा एक सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग कंप्यूटर प्रोग्राम लिखने के लिए किया जाता है?
Answer:-c

46) MS-Word 2016 में, यदि हम मेल मर्ज (merge) प्रक्रिया में लिफाफे के प्रिंटिंग के दौरान रोटेशन विकल्पों को बदलना चाहते हैं तो उसके लिए म्नलिखित चरण है। ? को उपयुक्त उत्तर के साथ भरें। ? बनाना लिफ़ाफ़ा विकल्प प्रिंटिंग विकल्प दक्षिणावर्त घूर्णन
Answer:-a

47) MS-Excel में, ______, अभारित क्रॉस टेब्युलेशन को जल्दी से बनाने के लिए उपयोगी हैं।
Answer:-d

48) निम्न में से कौन-सा, आमतौर पर सुपरस्क्रिप्ट के रूप में स्वरूपित नहीं होता है?
Answer:-d

49) निम्नलिखित कथन को ध्यान से पढ़ें और उपयुक्त विकल्प चुनें।विडियो कॉन्फरेन्सिंग में दो या अधिक कंप्यूटरों से जुड़े वीडियो कैमरों का उपयोग शामिल है।
Answer:-a

50) एक सर्किट बोर्ड जिसके माध्यम से कंप्यूटर के सभी घटक संचार करते हैं, कहलाता हैं:
Answer:-c

error: Content is protected !!