January 2022 Shift 2

CPCT Old Paper Solved January 2022 Shift 2

इस पोस्ट में आपको CPCT परीक्षा के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर मिल जायेंगे, जो की जनवरी 2022 में संचालित की गयी थी| हमने उस पेपर में से कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर यहाँ पर समाहित किये हैं| आप चाहें तो इन प्रश्नों का अभ्यास भी कर सकते हैं उसके लिए आपको बस उस उत्तर का चुनाब करना है जो आपको सही लगता है| अगर उत्तर सही होगा तो उसका रंग हरा हो जायेगा, यदि उत्तर गलत होगा तो वह लाल रंग का हो जायेगा| हमें उम्मीद है की हमारे इस प्रयास से आपकी तैयारी और भी अच्छे प्रकार से हो पायेगी| वैसे CPCT January 2022 Shift 2 के सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इसी पोस्ट के आखिरी में मिल जायेंगे|

1) _______ की दबाने से आपकी मॉनिटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाली सभी चीजों का एक स्नैपशॉट में ले लिया जाएगा।

a) स्क्रॉल लॉक
b) प्रिंट स्क्रीन
c) प्रिंट सीन
d) प्रिंट स्कैन

2) लिनक्स (Linux) में डायरेक्टरी ‘usr’ की सब-डायरेक्टरी mydir को किस रूप में दर्शाया जाएगा?

a) /usr/mydir
b) usrmydir
c) mydir/usr
d) /mydir/usr

3) ओपन ऑफिस राइटर (open office writer) में किस टैब का उपयोग करके आप टेबल के कंटेंट को सामान्य टेक्स्ट में बदल सकते हैं?

a) व्यू
b) टेबल
c) टूल्स
d) फॉर्मेट

4) डिस्क पर बहुत सी वृत्ताकार आकृतियों वाला वह क्षेत्र जहां पर डेटा को चुंबकीय रूप से लिखा जाता है, ______ कहलाता है।

a) ट्रैक
b) ओवल
c) सेक्टर
d) डिस्क एरिया

5) सामान्य ब्लू-रे हाई डेफिनिशन का रिजोल्यूशन कितना होता है?

a) 720 x 480 पिक्‍सल
b) 1920 x 1080 पिक्‍सल
c) 680 x 440 पिक्‍सल
d) 1020 x 950 पिक्‍सल

6) सॉलिड स्टेट ड्रा इव डेटा को __________ में स्टोर करता है।

a) मैकेनिकल प्लैटर्स
b) फ़्लैश मेमोरी चिप्स
c) मैग्नेटिक टेप्स
d) मैग्नेटिक ग्लास

7) द्वितीय पीढ़ी के कंप्यूटरों में प्रोसेसिंग के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया गया था?

a) वैक्यूम ट्यूब
b) इंटीग्रेटेड सर्किट
c) ट्रां जिस्टर
d) सिलिकॉन कंप्यूटर चिप

8) बिग डेटा में जिस गति से डेटा का उत्पादन होता है, वह गति क्या कहलाती है?

a) बिग डेटा का वेग
b) बिग डेटा की विविधता
c) बिग डेटा की सत्यता
d) बिग डेटा की मात्रा

9) क्लास 1 ब्लूटूथ डिवाइस की ऑपरेटिंग रेंज क्या है?

a) 100 मीटर
b) 10 मीटर
c) 1 मीटर
d) 300 मीटर

10) पास्कल लैंग्वेज का आविष्कार किस के द्वारा किया गया था?

a) पास्कल
b) न्यूमैन
c) होलेरिथ
d) निकलॉस विर्थ

11) एक्सेलरेटेड ग्राफ़िक्स पोर्ट या AGP _______ द्वारा विकसित किया गया है।

a) Intel
b) Samsung
c) Microsoft
d) Apple

12) कंप्यूटर के चालू होने पर, बूटिंग प्रक्रिया कौन से टेस्ट को करना शुरू कर देती है?

a) इंटीग्रिटी टेस्ट
b) पावर ऑन सेल्फ टेस्ट
c) सॉफ्टवेर टेस्ट
d) रिलायबिलिटी टेस्ट

13) निम्न में से कौन सा फ़ाइल सिस्टम Windows 98 द्वारा समर्थित है?

a) NTFS
b) EXT4
c) FAT32
d) EXT1

14) निम्नलिखित में से कौनसा एक विजुअल इनपुट डिवाइस है?

a) कीबोर्ड
b) जॉयस्टिक्स
c) वेबकेम
d) Wii रिमोट

15) निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प दिए गए कथनों की सत्यता बताता है? (i) एक डिजिटाइज़र कंप्यूटर में संकेतों को संग्रहीत संख्यात्मक मानों (नों numeric values) में परिवर्तित करता है। (ii) OCR एक ऐसा उपकरण है जो आमतौर पर बैंकों में उपलब्ध होता है, जो प्रत्येक दिवस कई चेकों से संबंधित कार्य करता है।

a) (i)-सत्य, (ii)-असत्य
b) (i)-सत्य, (ii)-सत्य
c) (i)-असत्य, (ii)-असत्य
d) (i)-असत्य, (ii)-सत्य

16) निम्नलिखित में से कौन सा वेब तक पहुंचने का एक तरीका नहीं है?

a) CPU
b) मॉडेम
c) DSL
d) ISDN

17) ______ प्रिंटरों में, प्रिंटिंग हेड कागज़ को स्पर्श नहीं करता है।

a) नॉन-इम्पैक्ट (non-impact)
b) इम्पैक्ट (impact)
c) डॉट-मैट्रिक्स (dot-matrix)
d) डेजी-व्हील (daisy-wheel)

18) आप अपने कंप्यूटर में स्लीप मोड के चयन को कब वरीयता देंगे?

a) जब आप अपना काम खत्म करना चाहते हों और अपने काम से अवकाश लेना चाहते हों।हों
b) जब आपका कंप्यूटर थक जाए।
c) जब आपके कंप्यूटर ने बहुत देर से आराम न किया हो।
d) जब आप एक छोटे से विराम के बाद वापस अपने काम पर आना चाहते हों।

19) निम्नलिखित में से क्या मोड्युलेशन और डिमोड्यूलेशन जैसे कार्य करता है?

a) सैटेलाइट
b) समाक्षीय तार
c) इंटरनेट सेवा प्रदाता
d) मॉडेम

20) हॉटस्पॉट में, एक्सेस पॉइंट सिग्नल को ______ दूरी पर साझा करता है।

a) छोटी
b) लंबी
c) बहुत ज्यादा लंबी
d) बहुत लंबी

21) जब कंप्यूटर सिस्टम करप्ट हो जाता है और OS लोड नहीं कर सकता है तो उस कंप्यूटर में स्टोर्ड/संग्रहीत फ़ाइलों को पुनर्प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

a) रैम की क्षमता को दोगुना करें
b) हार्ड डिस्क को निकालें और फ़ाइल बैकअप लेने के लिए इसे अन्य कंप्यूटर पर स्थापित करें
c) नया फाइल सिस्टम स्थापित करें
d) हार्ड डिस्क फॉर्मेट करें

22) आप एक नेटवर्क पर अपने कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से कनेक्ट करना चाहते हैं। इस स्थिति में उस कार्ड के नाम की पहचान करे जिसकी आपको आवश्यकता होगी।

a) साउंड कार्ड
b) वीजीए कार्ड
c) नेटवर्क इंटरफेस कार्ड
d) इक्स्पैन्शन कार्ड

23) किसी भी सिस्टम में पहुँच नियंत्रण तंत्र (एक्सेस कंट्रो ल मैकेनिज्म) को अनधिकृत उपयोगकर्ता को रोकने और ______ पहुँच के लिए डिज़ाइन किया जाता है।

a) उपयोग
b) मार्गदर्शक (गाइड)
c) प्रतिबंधित
d) मुक्त

24) ______ सिक्योरिटी में प्रीटी गुड प्राइवेसी (PGP) का उपयोग किया जाता है।

a) ईमेल
b) ब्राउज़र
c) FTP
d) कूकीज

25) MS Access रिपोर्ट स्नैपशॉट को सहेजने के लिए कौन से फ़ाइल फॉर्मेट का उपयोग किया जाता है?

a) .acrs
b) .mars
c) .snp
d) .ars

26) लेजर जेट प्रिंटर ______ का एक प्रकार है।

a) इम्पैक्ट प्रिंटर
b) नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर
c) इम्पैक्ट प्रिंटर और नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर दोनों
d) स्कैनर

27) अधिकांश MP3 एन्कोडिंग सॉफ़्टवेयर उपयोगकर्ता को फाइल को MP3 फॉर्मेट में कनवर्ट करते समय ________ का चयन करने की अनुमति देते हैं।

a) बिट रेट
b) बिट डिकोडर
c) बिट फॉर्मेट
d) बिट एनकोडर

28) कौन सा प्रिंटर ऊष्मा-संवेदनशील पेपर पर छवियों को "बनाने" के लिए गर्म पिन का उपयोग करता है?

a) लेज़र
b) इंकजेट
c) थर्मल
d) एलईडी

29) चित्र आकार या स्क्रीन रिजॉल्यूशन के मापन को किस प्रकार परिभाषित किया जाता है?

a) ब्लॉक
b) पिक्सेल
c) फ्रेम
d) किलोबाइट

30) डॉस (DOS) या विंडोज एमई (Windows Me) के साथ डुअल-बूट वर्कस्टेशन पर विंडोज 2000 स्थापित (इंस्टाल) करते समय और यदि पार्टीशन 2 GB से बड़ा है, तो _______ का उपयोग किया जाएगा।

a) FAT 32
b) NTFS
c) exFAT
d) FAT

31) नेट्सकेप नेविगेटर एक प्रकार का _______ है।

a) ब्राउजर
b) ई-मेल
c) URL
d) नेटवर्क

32) वेब पेज पर, यदि आपका पॉइंटर अचानक एक हाथ के आकार में बदल जाता है, तो आपको क्या मिला है?

a) हेल्प फैसिलिटी
b) कोई गलती
c) चित्र
d) हाइपरलिंक

33) पेज ब्रेक MS Word 2016 के किस टैब में उपलब्ध होता है?

a) HOME
b) EDIT
c) FORMAT
d) INSERT

34) PowerPoint 2016 प्रस्तुतिकरण (प्रेजेंटे जेंशन) बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाला सबसे तेज़ तरीका ________ है।

a) वर्ड फॉर विंडोज़ टेम्पलेट्स (Word for windows templates)
b) ऑटो क्रिएशन विज़ार्ड (Auto creation wizard)
c) टेम्पलेट (Template)
d) प्रेजेंटे जेंशन विज़ार्ड (Presentation wizard)

35) MS Word में ________ होते हैं जिनसे आप किसी पैराग्राफ को कहीं पर भी इंडेंट कर सकते हैं।

a) इंडेंट मार्कर्स
b) पैराग्राफ मार्कर्स
c) ऑटो करेक्ट
d) ड्रा प कैप

36) MS Word 2016 में लाइन स्पेसिंग की ड्रॉ प डाउन लिस्ट को खोलने पर वहां कितने स्पेसिंग विकल्प दिखते हैं?

a) पांच
b) छः
c) सात
d) चार

37) MS-Word 2019 में रिव्यु टैब के रिव्यूविंग पैन के ड्रॉ प डाउन मेनू में विकल्पों की संख्या ______ होती है।

a) 1
b) 2
c) 3
d) 4

38) MS Word 2013 में होम टैब के निन्मलिखित में से किस ग्रुप में एलाइनमेंट विकल्प मौजूद होते हैं?

a) फॉन्ट
b) स्टैण्डर्ड
c) स्टेटस
d) पैराग्राफ

39) MS Outlook में मेल भेजने के लिए किस कीबोर्ड शार्टकट की का उपयोग किया जाता है?

a) Alt + S
b) Alt + F5
c) Alt + P
d) Alt +C

40) BHIM (भीम) मोबाइल ऐप _________ द्वारा विकसित किया गया है।

a) एन.डी.आई (NDI)
b) एन.सी.पी.टी (NCPT)
c) एन.पी.सी.आई (NPCI)
d) यू.टी.टी (UTT)

41) ________ चार्ट किसी पूर्ण मद और उसके हिस्सों के बीच के संबंध को व्यक्त करता है, लेकिन इसमें आंकड़ों की एकाधिक शृंखलाएं शामिल हो सकती हैं।

a) रडार
b) लाइन
c) समतल
d) डोनट

42) यदि सतीश देखना चाहता है कि उसने पेज ब्रेक कहाँ पर ऐड किया है, तो उसे होम पर क्लिक करके पैराग्राफ ग्रुप में _______ पर क्लिक करना चाहिए।

a) शो/हाइड
b) व्यू
c) ब्रेक
d) प्रिंट प्रीव्यू

43) सीता विराम चिह्न के इमोजीस में होनेवाले रूपांतरण को हटाना चाहती हैं, जो MS-Word 2019 के AutoCorrect फीचर के माध्यम से हो जाते है। नीचे दिए गए चरणों को उचित क्रम में व्यवस्थित करें। 1) AutoCorrect विकल्प चुनें और फिर Replace text as you type का चयन करें। 2) File > Options > Proofing पर जाएं 3) सूची में हाइलाइट की गई स्वत: सुधार (autocorrect) प्रविष्टि के साथ, Delete चुनें।4) Replace बॉक्स में, विराम चिह्न टाइप करें।

a) 2,1,3,4
b) 2,1,4,3
c) 2,3,1,4
d) 1,2,3,4

44) MS Word में आप ______ ऐड करके भी कॉलम को एडजस्ट कर सकते हैं।

a) कॉलम ब्रेक
b) पेज ब्रेक
c) लाइन ब्रेक
d) पैराग्राफ ब्रेक

45) एक रेडी-टू-यूज़ मेल मर्ज टेम्प्लेट से शुरू करने के लिए जिसे आवश्यकताओं के अनुसार कस्टमाइज़ किया जा सकता है, MS-Word 2019 में लेटर्स के मेल मर्जिंग हेतु सिलेक्ट स्टार्टिंग डॉक्यूमेंट के तहत _____ रेडियो बटन को एनेबल करना होगा।

a) वर्तमान दस्तावेज़ का उपयोग करें (Use the current document)
b) एक टेम्पलेट से शुरू करें (Start from a template)
c) मौजूदा टेम्पलेट से शुरू करें (Start from existing template)
d) वर्तमान दस्तावेज़ का उपयोग शुरू करें (Start using current document)

46) MS-Excel में _____ ले-आउट तब उपयोगी होता है जब आप सभी फ़ील्ड नामों को शीर्षक लेबल के रूप में दिखाना चाहते हैं और केंद्रीय टेबल की चौड़ाई से आपको कोई मतलब नहीं होता है लेकिन आप पंक्तियों की संख्या कम रखना चाहते हैं।

a) डिजाइन फॉर्म
b) टैबुलर फॉर्म
c) आउटलाइन फॉर्म
d) कॉम्पैक्ट फॉर्म

47) Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में सिस्टम की डेट और टाइम को बदलने के लिए निम्न में से किस अनुक्रम का उपयोग किया जा सकता है?

a) स्टार्ट मेनू -> कंट्रो ल पैनल -> डेट एंड टाइम
b) कंट्रो ल पैनल -> स्टार्ट मेनू -> डेट एंड टाइम
c) डेट एंड टाइम -> कंट्रो ल पैनल -> स्टार्ट मेनू
d) स्टार्ट मेनू -> डेट एंड टाइम -> कंट्रो ल पैनल

48) MS-Word 2007 में पेज सेट-अप के पेज ग्रुप में उपलब्ध मल्टीपल पेज विकल्पों की संख्या कितनी होती है?

a) 1
b) 2
c) 3
d) 4

49) जब आपको MS-Word 2010 में भिन्न शीर्षलेख (header) या पादलेख (footer) की आवश्यकता हो, तो:

a) पृष्ठ सेटअप समूह (Page Setup group) से हाइफ़नेशन (Hyphenation) पर क्लिक करें, शीर्षलेख (header) या पादलेख (footer) इन्सर्ट करें
b) पेज लेआउट टैब (Page Layout tab) पर क्लिक करें, शीर्षलेख (header) या पादलेख (footer) इन्सर्ट करें
c) लाइन नंबर्स (line numbers) विकल्प ओपन करें, शीर्षलेख (header) या पादलेख (footer) इन्सर्ट करें
d) सेक्शन ब्रेक्स (section breaks) इन्सर्ट करें, अपने डोक्युमेंट के सेक्शन में कहीं भी क्लिक करें, शीर्षलेख (header) या पादलेख (footer) इन्सर्ट करें

50) MS-Word 2016 में, मौजूदा डोक्युमेंट में से किसी डोक्युमेंट को चुनने का कार्य मेल मर्ज प्रक्रिया के निम्नलिखित में से किस चरण में किया जाता है?

a) पहले
b) तीसरे
c) दूसरे
d) पांचवें

51) निम्नलिखित में से कौन-सा, किसी विशिष्ट वेबसाइटों को सेव करने तथा व्यवस्थित करने का एक उत्तम तरीका है ताकि आप उन पर बार-बार जा सकें?

a) हिस्ट्री (History)
b) सेटिंग्स (Settings)
c) बुकमार्क्स (Bookmarks)
d) डाउनलोड्स (Downloads)

Answer Sheet

1) _______ की दबाने से आपकी मॉनिटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाली सभी चीजों का एक स्नैपशॉट में ले लिया जाएगा।
Answer:-b

2) लिनक्स (Linux) में डायरेक्टरी ‘usr’ की सब-डायरेक्टरी mydir को किस रूप में दर्शाया जाएगा?
Answer:-a

3) ओपन ऑफिस राइटर (open office writer) में किस टैब का उपयोग करके आप टेबल के कंटेंट को सामान्य टेक्स्ट में बदल सकते हैं?
Answer:-b

4) डिस्क पर बहुत सी वृत्ताकार आकृतियों वाला वह क्षेत्र जहां पर डेटा को चुंबकीय रूप से लिखा जाता है, ______ कहलाता है।
Answer:-a

5) सामान्य ब्लू-रे हाई डेफिनिशन का रिजोल्यूशन कितना होता है?
Answer:-b

6) सॉलिड स्टेट ड्रा इव डेटा को __________ में स्टोर करता है।
Answer:-b

7) द्वितीय पीढ़ी के कंप्यूटरों में प्रोसेसिंग के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया गया था?
Answer:-c

8) बिग डेटा में जिस गति से डेटा का उत्पादन होता है, वह गति क्या कहलाती है?
Answer:-a

9) क्लास 1 ब्लूटूथ डिवाइस की ऑपरेटिंग रेंज क्या है?
Answer:-a

10) पास्कल लैंग्वेज का आविष्कार किस के द्वारा किया गया था?
Answer:-d

11) एक्सेलरेटेड ग्राफ़िक्स पोर्ट या AGP _______ द्वारा विकसित किया गया है।
Answer:-a

12) कंप्यूटर के चालू होने पर, बूटिंग प्रक्रिया कौन से टेस्ट को करना शुरू कर देती है?
Answer:-b

13) निम्न में से कौन सा फ़ाइल सिस्टम Windows 98 द्वारा समर्थित है?
Answer:-c

14) निम्नलिखित में से कौनसा एक विजुअल इनपुट डिवाइस है?
Answer:-c

15) निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प दिए गए कथनों की सत्यता बताता है? (i) एक डिजिटाइज़र कंप्यूटर में संकेतों को संग्रहीत संख्यात्मक मानों (नों numeric values) में परिवर्तित करता है। (ii) OCR एक ऐसा उपकरण है जो आमतौर पर बैंकों में उपलब्ध होता है, जो प्रत्येक दिवस कई चेकों से संबंधित कार्य करता है।
Answer:-a

16) निम्नलिखित में से कौन सा वेब तक पहुंचने का एक तरीका नहीं है?
Answer:-a

17) ______ प्रिंटरों में, प्रिंटिंग हेड कागज़ को स्पर्श नहीं करता है।
Answer:-a

18) आप अपने कंप्यूटर में स्लीप मोड के चयन को कब वरीयता देंगे?
Answer:-d

19) निम्नलिखित में से क्या मोड्युलेशन और डिमोड्यूलेशन जैसे कार्य करता है?
Answer:-d

20) हॉटस्पॉट में, एक्सेस पॉइंट सिग्नल को ______ दूरी पर साझा करता है।
Answer:-a

21) जब कंप्यूटर सिस्टम करप्ट हो जाता है और OS लोड नहीं कर सकता है तो उस कंप्यूटर में स्टोर्ड/संग्रहीत फ़ाइलों को पुनर्प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
Answer:-b

22) आप एक नेटवर्क पर अपने कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से कनेक्ट करना चाहते हैं। इस स्थिति में उस कार्ड के नाम की पहचान करे जिसकी आपको आवश्यकता होगी।
Answer:-c

23) किसी भी सिस्टम में पहुँच नियंत्रण तंत्र (एक्सेस कंट्रो ल मैकेनिज्म) को अनधिकृत उपयोगकर्ता को रोकने और ______ पहुँच के लिए डिज़ाइन किया जाता है।
Answer:-c

24) ______ सिक्योरिटी में प्रीटी गुड प्राइवेसी (PGP) का उपयोग किया जाता है।
Answer:-a

25) MS Access रिपोर्ट स्नैपशॉट को सहेजने के लिए कौन से फ़ाइल फॉर्मेट का उपयोग किया जाता है?
Answer:-c

26) लेजर जेट प्रिंटर ______ का एक प्रकार है।
Answer:-b

27) अधिकांश MP3 एन्कोडिंग सॉफ़्टवेयर उपयोगकर्ता को फाइल को MP3 फॉर्मेट में कनवर्ट करते समय ________ का चयन करने की अनुमति देते हैं।
Answer:-a

28) कौन सा प्रिंटर ऊष्मा-संवेदनशील पेपर पर छवियों को "बनाने" के लिए गर्म पिन का उपयोग करता है?
Answer:-c

29) चित्र आकार या स्क्रीन रिजॉल्यूशन के मापन को किस प्रकार परिभाषित किया जाता है?
Answer:-b

30) डॉस (DOS) या विंडोज एमई (Windows Me) के साथ डुअल-बूट वर्कस्टेशन पर विंडोज 2000 स्थापित (इंस्टाल) करते समय और यदि पार्टीशन 2 GB से बड़ा है, तो _______ का उपयोग किया जाएगा।
Answer:-a

31) नेट्सकेप नेविगेटर एक प्रकार का _______ है।
Answer:-a

32) वेब पेज पर, यदि आपका पॉइंटर अचानक एक हाथ के आकार में बदल जाता है, तो आपको क्या मिला है?
Answer:-d

33) पेज ब्रेक MS Word 2016 के किस टैब में उपलब्ध होता है?
Answer:-d

34) PowerPoint 2016 प्रस्तुतिकरण (प्रेजेंटे जेंशन) बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाला सबसे तेज़ तरीका ________ है।
Answer:-c

35) MS Word में ________ होते हैं जिनसे आप किसी पैराग्राफ को कहीं पर भी इंडेंट कर सकते हैं।
Answer:-a

36) MS Word 2016 में लाइन स्पेसिंग की ड्रॉ प डाउन लिस्ट को खोलने पर वहां कितने स्पेसिंग विकल्प दिखते हैं?
Answer:-b

37) MS-Word 2019 में रिव्यु टैब के रिव्यूविंग पैन के ड्रॉ प डाउन मेनू में विकल्पों की संख्या ______ होती है।
Answer:-b

38) MS Word 2013 में होम टैब के निन्मलिखित में से किस ग्रुप में एलाइनमेंट विकल्प मौजूद होते हैं?
Answer:-d

39) MS Outlook में मेल भेजने के लिए किस कीबोर्ड शार्टकट की का उपयोग किया जाता है?
Answer:-a

40) BHIM (भीम) मोबाइल ऐप _________ द्वारा विकसित किया गया है।
Answer:-c

41) ________ चार्ट किसी पूर्ण मद और उसके हिस्सों के बीच के संबंध को व्यक्त करता है, लेकिन इसमें आंकड़ों की एकाधिक शृंखलाएं शामिल हो सकती हैं।
Answer:-d

42) यदि सतीश देखना चाहता है कि उसने पेज ब्रेक कहाँ पर ऐड किया है, तो उसे होम पर क्लिक करके पैराग्राफ ग्रुप में _______ पर क्लिक करना चाहिए।
Answer:-a

43) सीता विराम चिह्न के इमोजीस में होनेवाले रूपांतरण को हटाना चाहती हैं, जो MS-Word 2019 के AutoCorrect फीचर के माध्यम से हो जाते है। नीचे दिए गए चरणों को उचित क्रम में व्यवस्थित करें। 1) AutoCorrect विकल्प चुनें और फिर Replace text as you type का चयन करें। 2) File > Options > Proofing पर जाएं 3) सूची में हाइलाइट की गई स्वत: सुधार (autocorrect) प्रविष्टि के साथ, Delete चुनें।4) Replace बॉक्स में, विराम चिह्न टाइप करें।
Answer:-b

44) MS Word में आप ______ ऐड करके भी कॉलम को एडजस्ट कर सकते हैं।
Answer:-a

45) एक रेडी-टू-यूज़ मेल मर्ज टेम्प्लेट से शुरू करने के लिए जिसे आवश्यकताओं के अनुसार कस्टमाइज़ किया जा सकता है, MS-Word 2019 में लेटर्स के मेल मर्जिंग हेतु सिलेक्ट स्टार्टिंग डॉक्यूमेंट के तहत _____ रेडियो बटन को एनेबल करना होगा।
Answer:-b

46) MS-Excel में _____ ले-आउट तब उपयोगी होता है जब आप सभी फ़ील्ड नामों को शीर्षक लेबल के रूप में दिखाना चाहते हैं और केंद्रीय टेबल की चौड़ाई से आपको कोई मतलब नहीं होता है लेकिन आप पंक्तियों की संख्या कम रखना चाहते हैं।
Answer:-b

47) Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में सिस्टम की डेट और टाइम को बदलने के लिए निम्न में से किस अनुक्रम का उपयोग किया जा सकता है?
Answer:-a

48) MS-Word 2007 में पेज सेट-अप के पेज ग्रुप में उपलब्ध मल्टीपल पेज विकल्पों की संख्या कितनी होती है?
Answer:-d

49) जब आपको MS-Word 2010 में भिन्न शीर्षलेख (header) या पादलेख (footer) की आवश्यकता हो, तो:
Answer:-d

50) MS-Word 2016 में, मौजूदा डोक्युमेंट में से किसी डोक्युमेंट को चुनने का कार्य मेल मर्ज प्रक्रिया के निम्नलिखित में से किस चरण में किया जाता है?
Answer:-c

51) निम्नलिखित में से कौन-सा, किसी विशिष्ट वेबसाइटों को सेव करने तथा व्यवस्थित करने का एक उत्तम तरीका है ताकि आप उन पर बार-बार जा सकें?
Answer:-c

error: Content is protected !!