SBI Associates PO Online Exam

इस पोस्ट में आपको CPCT परीक्षा के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर मिल जायेंगे, जो की मई 2022 में संचालित की गयी थी| हमने उस पेपर में से कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर यहाँ पर समाहित किये हैं|
आप चाहें तो इन प्रश्नों का अभ्यास भी कर सकते हैं उसके लिए आपको बस उस उत्तर का चुनाब करना है जो आपको सही लगता है| अगर उत्तर सही होगा तो उसका रंग हरा हो जायेगा, यदि उत्तर गलत होगा तो वह लाल रंग का हो जायेगा|
हमें उम्मीद है की हमारे इस प्रयास से आपकी तैयारी और भी अच्छे प्रकार से हो पायेगी|
वैसे CPCT May 2022 Shift 1 के सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इसी पोस्ट के आखिरी में मिल जायेंगे|

1) कम्प्यूटरों के मध्य डाटा एक्सचेंज करने का नियम कहलाता है:

a) प्रोग्रामर्स
b) हाइपरलिंक्स
c) हाइपर एक्शंस
d) प्रोटोकॉल्स

2) पेटाबाइट में कितने गीगाबाइट होते हैं?

a) 500000
b) 100000
c) 1000
d) 100

3) एक्सल 2007 में निम्नलिखित में से कौन-सा बटन स्वतः ही सेलों का ग्रुप कन्टेन्ट ऐड करेगा ?

a) कैल्क्युलेट
b) ऑटो ऐड
c) ऑटोसम
d) फॉर्मूला

4) प्रोग्रामिंग लैन्गुएज में कम्प्यूटर इंस्ट्रक्शंस लिखने की प्रक्रिया कहलाती है:

a) इंस्ट्रक्शनिंग
b) कोडिंग
c) अल्गोरिदमिंग
d) फाइल

5) ________ पूरे प्रोग्राम को देखे बिना, सक्सेशन में सोर्स कोड की प्रत्येक लाइन को एक्जिक्यूट और अनालाइज करता है।

a) कम्पाइलर
b) डिवाइस ड्राइवर
c) यूटिलिटी
d) इंटरप्रेटर

6) अधिकांश माइक्रोकम्प्यूटर की कंट्रोल यूनिट और अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट (ALU) कम्बाइंड होती है और ______ पर निर्मित होती है ?

a) एएलयू
b) टचपैड
c) कंट्रोल यूनिट
d) माइक्रोप्रोसेसर

7) वेब पेज लिखने के लिए निम्नलिखित का प्रयोग किया जाता है:

a) HTML
b) Telnet
c) HTTP
d) URL

8) निम्नलिखित में से कौन MS-ऑफिस का वैलिड वर्जन नहीं है?

a) ऑफिस XP
b) ऑफिस 2003
c) ऑफिस 2004
d) ऑफिस विस्ता

9) URL का विस्तारित रूप है:

a) यूनिफॉर्म रिटेल लोकेशन
b) यूनिवर्सल रिसोर्स लिस्ट
c) यूनिफॉर्म रिसर्च लोकेटर
d) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर

Answer Sheet

1) कम्प्यूटरों के मध्य डाटा एक्सचेंज करने का नियम कहलाता है:
Answer:-d

2) पेटाबाइट में कितने गीगाबाइट होते हैं?
Answer:-b

3) एक्सल 2007 में निम्नलिखित में से कौन-सा बटन स्वतः ही सेलों का ग्रुप कन्टेन्ट ऐड करेगा ?
Answer:-c

4) प्रोग्रामिंग लैन्गुएज में कम्प्यूटर इंस्ट्रक्शंस लिखने की प्रक्रिया कहलाती है:
Answer:-b

5) ________ पूरे प्रोग्राम को देखे बिना, सक्सेशन में सोर्स कोड की प्रत्येक लाइन को एक्जिक्यूट और अनालाइज करता है।
Answer:-d

6) अधिकांश माइक्रोकम्प्यूटर की कंट्रोल यूनिट और अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट (ALU) कम्बाइंड होती है और ______ पर निर्मित होती है ?
Answer:-d

7) वेब पेज लिखने के लिए निम्नलिखित का प्रयोग किया जाता है:
Answer:-a

8) निम्नलिखित में से कौन MS-ऑफिस का वैलिड वर्जन नहीं है?
Answer:-d

9) URL का विस्तारित रूप है:
Answer:-d

error: Content is protected !!