IBPS Bank PO MT CWEIv

IBPS Bank PO /MT CWE-IV

इस पोस्ट में आपको IBPS बैंक पीओ /MT CWE-IV परीक्षा के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर मिल जायेंगे| हमने उस पेपर में से कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर यहाँ पर समाहित किये हैं| आप चाहें तो इन प्रश्नों का अभ्यास भी कर सकते हैं उसके लिए आपको बस उस उत्तर का चुनाव करना है जो आपको सही लगता है| अगर उत्तर सही होगा तो उसका रंग हरा हो जायेगा, यदि उत्तर गलत होगा तो वह लाल रंग का हो जायेगा| हमें उम्मीद है की हमारे इस प्रयास से आपकी तैयारी और भी अच्छे प्रकार से हो पायेगी| वैसे IBPS बैंक पीओ /MT CWE-IV के सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इसी पोस्ट के आखिरी में मिल जायेंगे|

1) किसी मेसेज पर ऐल्गोरिद्म और इनक्रिप्शन की ( encryption key) अप्लाई करने के बाद प्राप्त होने वाला रिजल्ट है.

a) साइबरटेक्स्ट
b) डिक्रिप्शन
c) प्लेन टेक्स्ट
d) साइफरटेक्स्ट

2) निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वर्ड प्रोसेसर्स के लिए ग्राफिक्स सॉल्यूशन से संबंधित है ?

a) क्लिप आर्ट
b) वर्ड आर्ट
c) ड्रॉप आर्ट
d) उपर्युक्त सभी

3) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को सेकेन्डरी स्टोरेज मीडिया से हार्ड डिस्क में कॉपी करने की प्रक्रिया कहलाती है

a) कॉन्फिग्युरेशन
b) डाउनलोड
c) स्टोरेज
d) अपलोड

4) निम्नलिखित में से नेटवर्क की सिक्युरिटी से संबंधित कौन-सा विकल्प (फीचर्स) यूजर्स को नेटवर्क के दौरान अनाधिकृत प्रोग्राम और इन्फॉर्मेशन यूज करने से रोकता है ?

a) फायरवाल
b) एन्टी वायरस
c) जैमर
d) प्लॉटर

5) एक्सेल 2007 में अनडू बटन अकस्मात (accidental) क्लिक हो जाने पर इस पर क्लिक करके रिवर्स किया जा सकता है

a) रिवर्ट
b) स्टेप टू द बैक
c) रीडो (Redo)
d) स्टेप बैकवार्ड

6) फस्ट जेनरेशन प्रोग्रामिंग लैन्गुएज का प्रयोग किया गया था

a) ट्रांसलेटर
b) मशीन लेवल लैन्गुएज
c) कम्पाइलर
d) असेम्बलर

7) जब कम्प्यूटर ऑन किया जाता है, तो वह पहला इंस्ट्रक्शन कहाँ से प्राप्त करता है जो रैम (RAM) में लोड हो जाता है ?

a) रैम से
b) रोम से
c) हार्ड डिस्क से
d) सीडी से

8) क्रेडिट कार्ड के आकार (साइज) के समान पतले से डिवाइस का क्या नाम है जिसका प्रयोग लैपटॉप की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए किया जाता है ?

a) एक्सपान्शन कार्ड
b) फ्लैश कार्ड
c) पीसी कार्ड
d) स्मार्ट कार्ड

9) जब आप किसी फाइल को सेव करते हैं तो फाइल स्थायी रूप से इस पर सेव हो जाती है

a) सीपीयू
b) मॉनिटर
c) हार्ड ड्राइव
d) रैम

10) अच्छा पासवर्ड संगठन की सहायता कैसे करता है ?

a) इन्फॉरर्मेशन सेक्योर करने में
b) स्पाइवेयर से बचाने में
c) हैकर्स से बचाने में
d) उपर्युक्त सभी

11) निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प अपसाइड डाउन माउस से संबंधित है ?

a) ट्रैकपैड
b) जॉयस्टिक
c) ट्रैकबॉल
d) ट्रैक प्वॉइंट

12) यदि आप विन्डोज 98 को विन्डोज XP से चेंज करते हैं तो आप वास्तव में यह करते हैं

a) अपस्टार्ट
b) अपलोड
c) अपग्रेड
d) अपडेट

13) कमांड लाइन इंटरफेस को जीयूआई (GUI) से चेंज करने पर पर्सनल कम्प्यूटर किस रूप में कार्य करता है ?

a) कम्यूनिकेटिव
b) रिप्रेजेन्टेशनल
c) सिमुलैटिव
d) 1 और 3 दोनों

14) निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प मलवेयर (malware) नहीं है?

a) एडवेयर
b) वायरस
c) स्पाइवेयर
d) इनमें से कोई नहीं

15) एमएस (MS) ऑफिस में प्रिंट प्रीव्यू के लिए निम्नलिखित में से किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है ?

a) प्रिंट मेन्यु
b) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस बैकस्टेज व्यू में प्रिंट टैब
c) Ctrl + F2
d) 2 और 3 दोनों

16) _________ पाम ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करता है।

a) लैपटॉप
b) पीडीए
c) स्मार्टफोन
d) 2 और 3 दोनों

17) जावा संबंधित है

a) प्रोग्रामिंग लैन्गुएज
b) ऑपरेटिंग सिस्टम
c) कैसकेडिंग स्टाइल शीट
d) 2 और 4 दोनों

18) _______ अधिकांश उत्पादों पर प्रिंटेड लाइन के रूप में पाए जाते हैं।

a) स्ट्रिप्स
b) स्कैनर्स
c) बारकोड्स
d) जीयूआई

19) यह कम्प्लीट यूआरएल (URL) का फस्ट पार्ट है जिसकी वेब रिसोर्स ऐक्सस करने में इसकी आवश्यकता होती है।

a) नेम
b) लोकेशन
c) अड्रेस
d) प्रोटोकॉल

20) विंडोज एक्सप्लोरर एक _______ है |

a) ड्राइव
b) ब्राउजर
c) नेटवर्क
d) फाइल मैनेजर

Answer Sheet

1) किसी मेसेज पर ऐल्गोरिद्म और इनक्रिप्शन की ( encryption key) अप्लाई करने के बाद प्राप्त होने वाला रिजल्ट है.
Answer:-d

2) निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वर्ड प्रोसेसर्स के लिए ग्राफिक्स सॉल्यूशन से संबंधित है ?
Answer:-a

3) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को सेकेन्डरी स्टोरेज मीडिया से हार्ड डिस्क में कॉपी करने की प्रक्रिया कहलाती है
Answer:-d

4) निम्नलिखित में से नेटवर्क की सिक्युरिटी से संबंधित कौन-सा विकल्प (फीचर्स) यूजर्स को नेटवर्क के दौरान अनाधिकृत प्रोग्राम और इन्फॉर्मेशन यूज करने से रोकता है ?
Answer:-a

5) एक्सेल 2007 में अनडू बटन अकस्मात (accidental) क्लिक हो जाने पर इस पर क्लिक करके रिवर्स किया जा सकता है
Answer:-c

6) फस्ट जेनरेशन प्रोग्रामिंग लैन्गुएज का प्रयोग किया गया था
Answer:-b

7) जब कम्प्यूटर ऑन किया जाता है, तो वह पहला इंस्ट्रक्शन कहाँ से प्राप्त करता है जो रैम (RAM) में लोड हो जाता है ?
Answer:-b

8) क्रेडिट कार्ड के आकार (साइज) के समान पतले से डिवाइस का क्या नाम है जिसका प्रयोग लैपटॉप की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए किया जाता है ?
Answer:-c

9) जब आप किसी फाइल को सेव करते हैं तो फाइल स्थायी रूप से इस पर सेव हो जाती है
Answer:-c

10) अच्छा पासवर्ड संगठन की सहायता कैसे करता है ?
Answer:-d

11) निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प अपसाइड डाउन माउस से संबंधित है ?
Answer:-c

12) यदि आप विन्डोज 98 को विन्डोज XP से चेंज करते हैं तो आप वास्तव में यह करते हैं
Answer:-c

13) कमांड लाइन इंटरफेस को जीयूआई (GUI) से चेंज करने पर पर्सनल कम्प्यूटर किस रूप में कार्य करता है ?
Answer:-d

14) निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प मलवेयर (malware) नहीं है?
Answer:-d

15) एमएस (MS) ऑफिस में प्रिंट प्रीव्यू के लिए निम्नलिखित में से किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है ?
Answer:-d

16) _________ पाम ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करता है।
Answer:-d

17) जावा संबंधित है
Answer:-a

18) _______ अधिकांश उत्पादों पर प्रिंटेड लाइन के रूप में पाए जाते हैं।
Answer:-c

19) यह कम्प्लीट यूआरएल (URL) का फस्ट पार्ट है जिसकी वेब रिसोर्स ऐक्सस करने में इसकी आवश्यकता होती है।
Answer:-d

20) विंडोज एक्सप्लोरर एक _______ है |
Answer:-d

error: Content is protected !!