SBI-Associates-PO-Exam

SBI Associates PO Exam

इस पोस्ट में आपको SBI Associates PO Exam के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर मिल जायेंगे आप चाहें तो इन प्रश्नों का अभ्यास भी कर सकते हैं उसके लिए आपको बस उस उत्तर का चुनाब करना है जो आपको सही लगता है| अगर उत्तर सही होगा तो उसका रंग हरा हो जायेगा, यदि उत्तर गलत होगा तो वह लाल रंग का हो जायेगा| हमें उम्मीद है की हमारे इस प्रयास से आपकी तैयारी और भी अच्छे प्रकार से हो पायेगी| वैसे SBI Associates PO Exam के सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इसी पोस्ट के आखिरी में मिल जायेंगे|

1) निम्नलिखित में से कौन-सी कमांड अनडू कमांड है?

a) Ctrl + U
b) Ctrl + Z
c) Ctrl + V
d) Ctrl + C

2) एक्सल में समस्त रोज (rows) को छिपाने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला कीबोर्ड शॉर्टकट है :

a) Ctrl + 4
b) Ctrl + R
c) Ctrl + V
d) Ctrl + 9

3) कम्प्यूटर मेमोरी की यूनिट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन - सा क्रम सही है?

a) गिगाबाइट, मेगाबाइट, टेराबाइट, पेटाबाइट
b) किलोबाइट, मेगाबाइट, पाराबाइट, टेराबाइट, गिगाबाइट
c) किलोबाइट, मेगाबाइट, गिगाबाइट, टेराबाइट, पेटाबाइट
d) पाराबाइट, टेराबाइट, पेटाबाइट, किलोबाइट, मेगाबाइट

4) CAD से आपका क्या तात्पर्य है?

a) कम्प्यूटर एडेड डिजाइन
b) कम्प्यूटर एप्लाइड डिजाइन
c) कम्प्यूटर एप्लिकेशन डेवलपर
d) कम्प्यूटर ऑग्जिलियरी डिवाइस

5) LAN का विस्तारित रूप क्या

a) लैंड एरिया नेटवर्क
b) लीज्ड एरिया नेटवर्क
c) लोकल एरिया नेटवर्क
d) लंदन एग्लोमीरेशन नेटवर्क

6) ASCII का विस्तारित रूप क्या है?

a) अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फोर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज
b) ऑथराइज्ड सेल कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज
c) एडिशनल सर्विस कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज
d) ऑटोमेटेड सिग्नेचर कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज

7) कम्प्यूटर में Ctrl + S का प्रयोग किया जाता है:

a) सेलेक्ट करने के लिए
b) प्लेस करने के लिए
c) सेव करने के लिए
d) सेव ऐज करने के लिए

8) कम्प्यूटर के क्षेत्र में शिफ्ट + डिलिट का प्रयोग किया जाता है

a) डिलिट फाइलों को रिसाइकिल बिन में भेजने के लिए
b) फाइलों को स्थायी रूप से डिलिट करने के लिए
c) फाइलों को फोल्डर से डिलिट करने और उन्हें देखे जाने से छिपाने के लिए
d) फाइलों को फोल्डर से डिलिट करके सबफोल्डर में स्थानांतरण करने के लिए

9) स्प्रीडशीट फाइल किस फॉर्मेट में सेव की जाती है?

a) .jpeg
b) .xlsx
c) .docx
d) .flv

Answer Sheet

1) निम्नलिखित में से कौन-सी कमांड अनडू कमांड है?
Answer:-b

2) एक्सल में समस्त रोज (rows) को छिपाने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला कीबोर्ड शॉर्टकट है :
Answer:-d

3) कम्प्यूटर मेमोरी की यूनिट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन - सा क्रम सही है?
Answer:-c

4) CAD से आपका क्या तात्पर्य है?
Answer:-a

5) LAN का विस्तारित रूप क्या
Answer:-c

6) ASCII का विस्तारित रूप क्या है?
Answer:-a

7) कम्प्यूटर में Ctrl + S का प्रयोग किया जाता है:
Answer:-c

8) कम्प्यूटर के क्षेत्र में शिफ्ट + डिलिट का प्रयोग किया जाता है
Answer:-b

9) स्प्रीडशीट फाइल किस फॉर्मेट में सेव की जाती है?
Answer:-b

error: Content is protected !!