RBI Assistant Online Exam

RBI Assistant Online Exam

इस पोस्ट में आपको RBI Assistant Online परीक्षा के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर मिल जायेंगे| हमने उस पेपर में से कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर यहाँ पर समाहित किये हैं| आप चाहें तो इन प्रश्नों का अभ्यास भी कर सकते हैं उसके लिए आपको बस उस उत्तर का चुनाब करना है जो आपको सही लगता है| अगर उत्तर सही होगा तो उसका रंग हरा हो जायेगा, यदि उत्तर गलत होगा तो वह लाल रंग का हो जायेगा| हमें उम्मीद है की हमारे इस प्रयास से आपकी तैयारी और भी अच्छे प्रकार से हो पायेगी| वैसे RBI Assistant Online परीक्षा के सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इसी पोस्ट के आखिरी में मिल जायेंगे|

1) सीयूआई (CUI) का विस्तारित रूप क्या है?

a) कम्प्यूटर अपलोड इंटरफेस
b) कैरेक्टर यूजर इंटरफेस
c) कम्प्यूटर यूज इंडेक्स
d) कूकी अपलोड इंटरचेंज

2) वीएसएटी (VSAT) का अर्थ है

a) वेरी स्मॉल एपर्चर टर्मिनल
b) वेरिंग साइज एपर्चर टर्मिनल
c) वेरी स्मॉल एनालॉग टर्मिनल
d) वेरी स्मॉल ऐक्सेस टर्मिनल

3) निम्नलिखित में से वेबसाइट में जाने का मार्ग (doorway) कौन-सा है?

a) वेलकम पेज
b) होम पेज
c) लॉगइन पेज
d) यूजर इंटरफेस पेज

4) एफटीपी का अर्थ है

a) फाइल ट्रांसलेट प्रोटोकॉल
b) फाइल ट्रांजिट प्रोटोकॉल
c) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
d) फाइल टाइपिंग प्रोटोकॉल

5) फ्रीक्वेंटली एक्सेस्ड मेमोरी प्रॉवाइड की जाती है :

a) फ्लैश मेमोरी द्वारा
b) कूकी मेमोरी द्वारा
c) कैसे मेमोरी द्वारा
d) सेकेण्डरी मेमोरी द्वारा

6) डाटा प्रोसेसिंग सिस्टम, डाटा कम्यूनिकेशन सिस्टम और संबद्ध उपकरणों के मध्य इन्फॉर्मेशन एक्सचेंज करने के लिए एएससीआईआई (ASCII) का प्रयोग किया जाता है। ASCII द्वारा कितने कैरक्टर्स वाले कोड का सेट प्रयोग किया जाता है?

a) 5 बिट
b) 7 बिट
c) 12 बिट
d) 32 बिट

7) अन्सॉलिसिटेड मेल किससे संबंधित है?

a) जंक मेल
b) ट्रैश
c) स्पैम
d) स्पूल

8) मशीनी लैंग्विज में लिखा हुआ प्रोग्राम कहलाता है :

a) असेम्बलर
b) ऑब्जेक्ट
c) कम्प्यूटर
d) मशीन

9) डीबगिंग की जाती है

a) डिफेक्टस फाइंड करने के लिए
b) डिफेक्ट का कारण जानने के लिए
c) एरर वाले स्थान का पता लगाने के लिए
d) केवल b और c

10) सीपीयू का अर्थ है

a) कम्प्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट
b) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
c) कम्प्यूटर प्रोटेक्शन यूनिट
d) सेंट्रल प्रोसेसिंग अपलोड

11) "बिट" शब्द किसका संक्षिप्त रूप है ?

a) बाइनरी लैंग्विज
b) मेगाबाइट
c) बाइनरी इन्फॉर्मेशन यूनिट
d) बाइनरी डिजिट

12) ब्लूटूथ ________ का उदाहरण है।

a) पर्सनल एरिया नेटवर्क
b) लोकल एरिया नेटवर्क
c) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
d) वाइड एरिया नेटवर्क

13) कम्प्यूटर के क्षेत्र में बूटिंग का अर्थ है ?

a) कम्प्यूटर स्टार्ट करना
b) कम्प्यूटर को हाइबरनेट करना
c) कम्प्यूटर के लिए इन्फेक्टेड प्रोग्राम सर्च करना
d) कम्प्यूटर स्विच ऑफ करना

14) आरटीजीएस ________ रिस्क कम करेगा।

a) क्रेडिट एडेक्यूसी रिस्क
b) लाइबिलिटी रिस्क
c) सेटलमेंट रिस्क
d) ट्रांजेक्शन रिस्क

15) हैकिंग से तात्पर्य है :

a) यह कम्प्यूटर को दूसरे कम्प्यूटर सिस्टम में ब्रेक करने की क्रिया है
b) यह सिस्टम के रि-प्रोग्रामिंग या रि-कन्फिगरिंग की क्रिया है
c) यह किसी व्यक्ति के पर्सनल इन्फॉर्मेशन स्पेस में घुसपैठ करते हुए इसे दुर्भावपूर्ण उद्देश्यों के लिए प्रयोग करने की क्रिया है।
d) उपर्युक्त सभी

16) सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को _______ में परिवर्तित करना है :

a) वेबसाइटस
b) इन्फॉर्मेशन
c) प्रोग्राम्स
d) ऑब्जेक्ट्स

17) निम्नलिखित में से कम्यूनिकेशन डिवाइस का माध्यम है :

a) बस
b) पोर्ट
c) मोडेम
d) हब

18) डॉक्यूमेंट के अंतिम पेज पर मूव करने के लिए किस शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाना चाहिए ?

a) डाउन ऐसे
b) इन्ड
c) Ctrl + Down arrow
d) Ctrl + end

19) सीपीयू की क्षमता मापी जाती है

a) बीपीएस में
b) एमआईपीएस में
c) मेगाहर्टज में
d) एमपीआई में

20) स्टोरेज के लिए डाटा आइटम लोकेट करना कहलाता है

a) फील्ड
b) फीड
c) सर्च
d) फेच

21) वायरस (VIRUS) का अर्थ है :

a) वाइटल इन्फॉर्मेशन रिसोर्स अंडर सीज
b) वाइटल इन्फॉर्मेशन रिजन अंडर सीज
c) वाइटल इन्फॉर्मेशन रिकोर्स अंडर सिस्टम
d) वायरस इन्फॉर्मेशन रिकोर्स अंडर सीज

22) यूएसबी (USB) का अर्थ है :

a) यूनाइटेड सीरियल बस
b) यूनिवर्सल सीरियल बाई-पास
c) यूनिवर्सल सिस्टम बस
d) यूनिवर्सल सीरियल बस

23) एमआईसीआर का अर्थ है :

a) मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर
b) मैग्नेटिक इंक कोड रीडर
c) मैग्नेटिक इंक केस रीडर
d) मैग्नेटिक इनपुट कैरेक्टर रीडर

24) निम्नलिखित में से कौन-सा नेटवर्क कनेक्शन इंटरनेट से कनेक्ट होने के लिए उपयुक्त नहीं है ?

a) टीसीपी/आईपी
b) डायल अप
c) आईएसडीएन
d) टी 1

25) एक स्प्रेडशीट में डाटा किस प्रकार ऑर्गेनाइज्ड किया जाता है?

a) लाइन और स्पेस में
b) लेयर्स और चैनल्स में
c) अट्रिब्यूटस और ट्रांसपैरेंसी में
d) रोज और कॉलम्स में

26) पहले से सेव डॉक्यूमेंट को पुनः प्राप्त करने के लिए किस प्रोसेस का प्रयोग करना चाहिए ?

a) कॉपी
b) सेव
c) ओपन
d) इंटर

27) कम्प्यूटर की वह मेमोरी जो सीपीयू द्वारा प्रोसेसिंग करने के दौरान डाटा, इन्स्ट्रक्शन, इंटरमीडिअट रिजल्टस और इन्फॉर्मेशन होल्ड करती है :

a) सेकेण्डरी मेमोरी
b) प्राइमरी मेमोरी
c) ऑगजिलिअरी मेमोरी
d) सब्सिडियरी मेमोरी

28) प्रत्येक डिस्क के लिए _______ डायरेक्ट्री अति आवश्यक है।

a) रूट
b) बेस
c) सब
d) केस

29) डेस्कटॉप पब्लिशिंग निम्नलिखित में से किस प्रकार के सॉफ्टवेयर का अत्यधिक उन्नत (सोफिटिकेटिड) रूप है ?

a) स्प्रेडशीट
b) ग्राफिंग
c) वर्ड प्रोसेसिंग
d) डाटाबेस

30) इन्फॉर्मेशन ________ के द्वारा मदरबोर्ड पर कम्पोनेन्टस के बीच में ट्रैवल करती है।

a) फ्लैश मेमोरी
b) सीएमओएस
c) पोर्टस
d) बसेस

31) वह डाटा कम्यूनिकेशन फैसिलिटी जिस पर डाटा दोनों डायरेक्शन में ट्रांसमिट किया जा सकता है:

a) ड्यूपलेक्स
b) सिम्पलेक्स
c) ट्रिपलेक्स
d) टीसीपी

32) वह नियम जो डाटा कम्यूनिकेशन को नियंत्रित करता है।

a) वर्चुअल ड्रेगन
b) प्रोटोकॉल
c) पैकेट
d) मल्टीटास्किंग

33) लाइनक्स __________ ऑपरेटिंग सिस्टम है।

a) माइक्रोसॉफ्ट
b) ऐपल
c) इंटरफेस
d) ओपन सोर्स

34) निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य बुकमार्क्स के प्रयोग द्वारा सफलतापूर्वक निष्पादित किया जाता है ?

a) डॉक्यूमेंट में किसी विशेष लोकेशन पर शीघ्रता से जंप करना
b) वेब पेज में हाईपर लिंक्स एड करना
c) वेब पेज में ऐंकर्स एड करना
d) डॉक्यूमेंट के पेज की एंडिंग मार्क करना

35) डिफ्रैगमेन्टेशन का परम उद्देश्य क्या है?

a) पर्सनल कम्प्यूटर (पीसी) की स्पीड तेज करना
b) अधिक फ्री स्पेस क्रिएट करना
c) टेम्पररी फाइल डिलीट करना
d) पॉवर कन्जम्पशन कम करना

36) कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्शन को प्रोग्रामिंग लैंग्विज में लिखने की प्रक्रिया कहलाती है :

a) असेम्बली
b) कम्पाइलिंग
c) एक्सिक्यूटिंग
d) कोडिंग

37) एनआईसी (NIC) का अर्थ है :

a) नेटवर्क इंटेग्रेटेड कार्ड
b) नेटवर्क इंट्रानेट कार्ड
c) नेटवर्क इंटरफेस कार्ड
d) नो इंटरनेट कनेक्शन

38) कौन-सा कोडिंग सिस्टम नॉन-इंग्लिश कैरक्टर्स और स्पेशल कैरक्टर्स को रिप्रेजेन्ट करने सुविधा प्रदान करता है ?

a) एएससीआईआई
b) यूनिकोड
c) ईबीसीडीआईसी
d) ऐन्सिक

39) ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य कार्य क्या है।

a) रिसोर्स को कमांड देना
b) रिसोर्स मैनेज करना
c) यूटिलिटीज प्रोवाइड करना
d) यूजर फ्रेंडली होना

40) सॉफ्टवेयर में आई खराबी (bug) को रिपेयर करने के लिए यूज किया जाने वाला सॉफ्टवेयर जो इंटरनेट पर सामान्यतः बिना किसी चार्ज के उपलब्ध है, कहलाता है :

a) वर्जन
b) पैच
c) ट्यूटोरिअल
d) एफएक्यू

Answer Sheet

1) सीयूआई (CUI) का विस्तारित रूप क्या है?
Answer:-b

2) वीएसएटी (VSAT) का अर्थ है
Answer:-a

3) निम्नलिखित में से वेबसाइट में जाने का मार्ग (doorway) कौन-सा है?
Answer:-b

4) एफटीपी का अर्थ है
Answer:-c

5) फ्रीक्वेंटली एक्सेस्ड मेमोरी प्रॉवाइड की जाती है :
Answer:-c

6) डाटा प्रोसेसिंग सिस्टम, डाटा कम्यूनिकेशन सिस्टम और संबद्ध उपकरणों के मध्य इन्फॉर्मेशन एक्सचेंज करने के लिए एएससीआईआई (ASCII) का प्रयोग किया जाता है। ASCII द्वारा कितने कैरक्टर्स वाले कोड का सेट प्रयोग किया जाता है?
Answer:-b

7) अन्सॉलिसिटेड मेल किससे संबंधित है?
Answer:-c

8) मशीनी लैंग्विज में लिखा हुआ प्रोग्राम कहलाता है :
Answer:-a

9) डीबगिंग की जाती है
Answer:-d

10) सीपीयू का अर्थ है
Answer:-b

11) "बिट" शब्द किसका संक्षिप्त रूप है ?
Answer:-d

12) ब्लूटूथ ________ का उदाहरण है।
Answer:-a

13) कम्प्यूटर के क्षेत्र में बूटिंग का अर्थ है ?
Answer:-a

14) आरटीजीएस ________ रिस्क कम करेगा।
Answer:-c

15) हैकिंग से तात्पर्य है :
Answer:-d

16) सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को _______ में परिवर्तित करना है :
Answer:-b

17) निम्नलिखित में से कम्यूनिकेशन डिवाइस का माध्यम है :
Answer:-c

18) डॉक्यूमेंट के अंतिम पेज पर मूव करने के लिए किस शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाना चाहिए ?
Answer:-d

19) सीपीयू की क्षमता मापी जाती है
Answer:-c

20) स्टोरेज के लिए डाटा आइटम लोकेट करना कहलाता है
Answer:-d

21) वायरस (VIRUS) का अर्थ है :
Answer:-a

22) यूएसबी (USB) का अर्थ है :
Answer:-d

23) एमआईसीआर का अर्थ है :
Answer:-a

24) निम्नलिखित में से कौन-सा नेटवर्क कनेक्शन इंटरनेट से कनेक्ट होने के लिए उपयुक्त नहीं है ?
Answer:-a

25) एक स्प्रेडशीट में डाटा किस प्रकार ऑर्गेनाइज्ड किया जाता है?
Answer:-d

26) पहले से सेव डॉक्यूमेंट को पुनः प्राप्त करने के लिए किस प्रोसेस का प्रयोग करना चाहिए ?
Answer:-c

27) कम्प्यूटर की वह मेमोरी जो सीपीयू द्वारा प्रोसेसिंग करने के दौरान डाटा, इन्स्ट्रक्शन, इंटरमीडिअट रिजल्टस और इन्फॉर्मेशन होल्ड करती है :
Answer:-b

28) प्रत्येक डिस्क के लिए _______ डायरेक्ट्री अति आवश्यक है।
Answer:-a

29) डेस्कटॉप पब्लिशिंग निम्नलिखित में से किस प्रकार के सॉफ्टवेयर का अत्यधिक उन्नत (सोफिटिकेटिड) रूप है ?
Answer:-c

30) इन्फॉर्मेशन ________ के द्वारा मदरबोर्ड पर कम्पोनेन्टस के बीच में ट्रैवल करती है।
Answer:-d

31) वह डाटा कम्यूनिकेशन फैसिलिटी जिस पर डाटा दोनों डायरेक्शन में ट्रांसमिट किया जा सकता है:
Answer:-a

32) वह नियम जो डाटा कम्यूनिकेशन को नियंत्रित करता है।
Answer:-b

33) लाइनक्स __________ ऑपरेटिंग सिस्टम है।
Answer:-d

34) निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य बुकमार्क्स के प्रयोग द्वारा सफलतापूर्वक निष्पादित किया जाता है ?
Answer:-a

35) डिफ्रैगमेन्टेशन का परम उद्देश्य क्या है?
Answer:-b

36) कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्शन को प्रोग्रामिंग लैंग्विज में लिखने की प्रक्रिया कहलाती है :
Answer:-a

37) एनआईसी (NIC) का अर्थ है :
Answer:-c

38) कौन-सा कोडिंग सिस्टम नॉन-इंग्लिश कैरक्टर्स और स्पेशल कैरक्टर्स को रिप्रेजेन्ट करने सुविधा प्रदान करता है ?
Answer:-b

39) ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य कार्य क्या है।
Answer:-b

40) सॉफ्टवेयर में आई खराबी (bug) को रिपेयर करने के लिए यूज किया जाने वाला सॉफ्टवेयर जो इंटरनेट पर सामान्यतः बिना किसी चार्ज के उपलब्ध है, कहलाता है :
Answer:-b

error: Content is protected !!