IBPS बैंक क्लर्क ऑनलाइन CWE IV

IBPS बैंक क्लर्क ऑनलाइन CWE-IV

इस पोस्ट में आपकोIBPS बैंक क्लर्क ऑनलाइन CWE-IV परीक्षा के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर मिल जायेंगे| हमने उस पेपर में से कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर यहाँ पर समाहित किये हैं| आप चाहें तो इन प्रश्नों का अभ्यास भी कर सकते हैं उसके लिए आपको बस उस उत्तर का चुनाब करना है जो आपको सही लगता है| अगर उत्तर सही होगा तो उसका रंग हरा हो जायेगा, यदि उत्तर गलत होगा तो वह लाल रंग का हो जायेगा| हमें उम्मीद है की हमारे इस प्रयास से आपकी तैयारी और भी अच्छे प्रकार से हो पायेगी| वैसे IBPS बैंक क्लर्क ऑनलाइन CWE-IV के सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इसी पोस्ट के आखिरी में मिल जायेंगे|

1) एचटीएमएल का विस्तारित रूप क्या है ?

a) हाइपर टेक्स्ट मार्किंग लिंक्स
b) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैन्गुएज
c) हाइपर टेक्चुअल मार्किंग ऑफ लिंक्स
d) हाइपर टेक्स्ट मिक्सर ऑफ लिंक्स

2) एक्सल में शॉर्ट कट की Ctrl + R का प्रयोग किया जाता है

a) सेल के कन्टेन्ट को दायीं ओर ले जाने के लिए
b) सेलेक्टेड सेल के कन्टेन्ट को रिमूव करने के लिए
c) राइट साइड में सेलेक्ट किए गए एक्टिव सेल को भरने के लिए
d) मल्टीपल रो (row) को सेलेक्ट करने के लिए

3) लिनक्स (Linux) किस प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है ?

a) माइक्रोसॉफ्ट
b) ऐपल
c) इंटरफेस
d) ओपन सोर्स

4) वी डी ए का विस्तारित रूप है :

a) वर्चुअल डेस्कटॉप एसेस
b) विजुअल डेस्कटॉप एरे
c) वर्चुअल डेस्कटॉप एरे
d) विजुअल डेस्कटॉप एसेस

5) डब्ल्यू ए एन का अर्थ है :

a) होल एरिया मेटवर्क
b) वाइड एरिया नेटवर्क
c) वाइड एरे नेट
d) वायरलेस एरिया नेटवर्क

6) निम्नलिखित में से कौन -सा विकल्प इनपुट डिवाइस से संबंधित है ?

a) मॉनिटर
b) जॉयस्टिक
c) प्लॉटर
d) 1 और 2 दोनों

7) निम्नलिखित में से सबसे बड़ा कम्प्यूटर कौन-सा है ?

a) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
b) पर्सनल कम्प्यूटर
c) लैपटॉप
d) नोटबुक

8) आई एस डी एन का विस्तारित रूप है :

a) इंटीग्रल सर्विस डाइनैमिक नेटवर्क
b) इंटरनेशनल सब्सक्राइबर डायलअप नेटवर्क
c) इंटरनेशनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क
d) इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क

9) _______ किलोबाइट 1 मेगाबाइट के समान होता है :

a) 10000
b) 1532
c) 1000
d) 100

10) निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प बाइनरी नम्बर नहीं है ?

a) 110010
b) 201020
c) 101010
d) 100001

11) निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित है :

a) कम्पाइलर
b) प्लॉटर
c) मैक
d) 1 और 2 दोनों

12) निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित नहीं है ?

a) ऐन्ड्रॉइड
b) विन्डोज XP
c) iOS
d) कम्पाइलर

13) निम्नलिखित में से हेक्साडेसिमल नम्बर का बेस क्या है ?

a) 8
b) 2
c) 10
d) 16

14) निम्नलिखित में से एमएस ऑफिस के समान ऐप्लिकेशन का क्या नाम है ?

a) लिब्रे ऑफिस
b) ओपन ऑफिस
c) नीओ ऑफिस
d) उपर्युक्त सभी

15) यूनिवैक (UNIVAC) का विस्तारित रूप क्या है ?

a) यूनिवर्सल ऑटोमैटिक कम्प्यूटर
b) यूनिवर्सल एरे कम्प्यूटर
c) यूनिक ऑटोमैटिक कम्प्यूटर
d) अनवैल्यूड ऑटोमैटिक कम्प्यूटर

16) रिसीविंग कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेस्ड हो सकने के लिए अनालॉग सिग्नल्स को डिजिटल सिग्नल्स में कन्वर्ट करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?

a) मॉड्यूलेशन
b) डिमॉड्यूलेशन
c) सिन्क्रोनाइजिंग
d) डिजिटाइजिंग

17) ए एस सी आई आई (ASCII) से तात्पर्य है.

a) अमेरिकन स्टेबल कोड फॉर इंटरनेशनल इंटरचेंज
b) अमेरिकन स्टैण्डर्ड केस फार इंस्टिट्यूशनल इंटरचेंज
c) अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फार इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज
d) अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इंटरचेंज इन्फॉर्मेशन

18) निम्नलिखित में से किस मेमोरी में अधिक से अधिक डाटा स्टोर किया जा सकता है ?

a) रैम (RAM)
b) रोम (ROM)
c) कैच मेमोरी (Cache memory)
d) हार्ड डिस्क

19) सामान्यतः वेब अड्रेस कहाँ स्थित होता है ?

a) हाइपरलिंक
b) एचटीटीपी
c) यूआरएल
d) लोकेटर

20) निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प 1 टेराबाइट (TB) से अधिक है ?

a) मेगाबाइट (MB)
b) किलोबाइट (KB)
c) पेटाबाइट (PB)
d) बिट

21) यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो प्रोसेस द्वारा डाटा को इन्फॉर्मेशन में कन्वर्ट करता है :

a) कम्प्यूटर
b) प्रोसेसर
c) कैस
d) स्टाइल्स

22) वेब अड्रेस एक विशिष्ट (यूनिक) नाम है जो इंटरनेट पर विशेष ______ की पहचान करता है।

a) यूआरएल
b) एचटीएमएल
c) सीएसएस
d) वेबसाइट

23) वेबपेज में एक ऐसा वर्ड है, जब इसे क्लिक किया जाता है तो दूसरा डॉक्युमेंट ओपन हो जाता है यह वर्ड क्या कहलाता है ?

a) ऐंकर
b) हाइपरलिंक
c) प्रीफेरेंस
d) यूआरएल

24) यदि आप सिग्नल डीग्रेड किए बिना नेटवर्क की लेंथ बढ़ाना चाहते हैं तो आपको किसका यूज करना होगा ?

a) गेटवे
b) रूटर
c) मोडेम
d) रीपीटर

25) क्विक एसेस टूलबार पर स्थित यह बटन आपको अपने रिसेंट कमांड्स या एक्टिविटी को कैंसिल करने की सुविधा प्रदान करता है :

a) सर्च
b) कट
c) अनडू (Undo)
d) रीडू (Redo)

26) सेव्ड डॉक्युमेंट किससे संबंधित है ?

a) फाइल
b) प्रोजेक्ट
c) फोल्डर
d) पेज

27) यह कम्प्यूटरों और डिवाइसों को एक साथ कनेक्ट करने का एक कलेक्शन है :

a) नेटवर्क
b) हब
c) मॉडेम
d) लैन (LAN)

28) जब कम्प्यूटर ऑन होता है और ऑपरेटिंग सिस्टम लोड होता है, यह प्रक्रिया _______ कहलाती है।

a) बूटिंग
b) स्पूफिंग
c) फॉरमैटिंग
d) इनिशिएटिंग

29) किसी डॉक्युमेंट को प्रिंट करने के लिए :

a) प्रिंट कमांड सेलेक्ट करें और तब ओके करें
b) रेडी प्रिंटर कमांड सेलेक्ट करें तब ओके करें
c) प्रिन्ट (PRINT) टाइप करने के बाद एन्टर प्रेस करें
d) डॉक्युमेंट क्लॉज करें, प्रिंट कमांड सेलेक्ट करें तब ओके करें

30) स्टोरेज डिवाइस का मेन फोल्डर कहलाता है :

a) प्लेटफॉर्म
b) इंटरफेस
c) रूट डायरेक्ट्री
d) डिवाइस ड्राइवर

31) कम्प्यूटर स्क्रीन पर ब्लिंकिंग करने वाला सिम्बल :

a) माउस
b) लोगो
c) हैण्ड
d) कर्सर

32) निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग लैन्गुएज से संबंधित नहीं है ?

a) विंडोज
b) पास्कल
c) बेसिक
d) कोबोल

33) इसे जंक ई-मेल या अनसॉलिसिटेड बल्क मेल के रूप में भी जाना जाता है :

a) स्पैम (Spam)
b) ट्रैश (Trash )
c) ड्राफ्ट (Draft)
d) स्पूफ (Spoof)

34) इसे मुख्य रूप से लैपटॉप के लिए पॉवर सेविंग करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह रनिंग डॉक्युमेंट और प्रोग्राम को हार्ड डिस्क में सेव करता है और तब कम्प्यूटर ऑफ होता है। यह क्या कहलाता है :

a) स्लीप
b) हाइबरनेट
c) सुटकेस
d) स्नूज़ (Snooze)

35) दिए गए कमांड्स को पूरा करने की प्रक्रिया ______ कहलाती है।

a) फेचिंग
b) सॉर्टिंग
c) एक्सिक्यूटिंग
d) डिकोडिंग

36) इंटरनेट एक्सप्लोरर, गूगल क्रोम, ऑपेरा इत्यादि ________ के उदाहरण हैं।

a) ब्राउजर
b) नेटवर्क
c) यूआरएल
d) सोशल साइट्स

37) जब आप एक पेज से कुछ टेक्स्ट को किसी अन्य (दूसरे) पेज पर मूव करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे अच्छी विधि है :

a) ड्रैग एंड ड्रॉप
b) कट एंड पेस्ट
c) डिलीट एंड रीटाइप
d) फाइंड एंड रिप्लेस

38) _________ इनपुट डिवाइस का उदाहरण है।

a) प्रिंटर
b) की-बोर्ड
c) मॉनिटर
d) स्कैनर

39) एमआईसीआर (MICR) का विस्तारित रूप क्या है ?

a) मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर
b) मैग्नेटिक इंक कोड रीडर
c) मैग्नेटिक इंक कैसेस रीडर
d) मैग्नेटिक इंस्टेन्ट कोड रीकॉग्निशन

40) सामान्यतः अलाइन्ड टेक्सट को कॉलम में रखने की प्रक्रियाः

a) जस्टिफाइड
b) राइट
c) सेंटर
d) लेफ्ट

Answer Sheet

1) एचटीएमएल का विस्तारित रूप क्या है ?
Answer:-b

2) एक्सल में शॉर्ट कट की Ctrl + R का प्रयोग किया जाता है
Answer:-c

3) लिनक्स (Linux) किस प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
Answer:-d

4) वी डी ए का विस्तारित रूप है :
Answer:-a

5) डब्ल्यू ए एन का अर्थ है :
Answer:-b

6) निम्नलिखित में से कौन -सा विकल्प इनपुट डिवाइस से संबंधित है ?
Answer:-b

7) निम्नलिखित में से सबसे बड़ा कम्प्यूटर कौन-सा है ?
Answer:-a

8) आई एस डी एन का विस्तारित रूप है :
Answer:-d

9) _______ किलोबाइट 1 मेगाबाइट के समान होता है :
Answer:-c

10) निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प बाइनरी नम्बर नहीं है ?
Answer:-b

11) निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित है :
Answer:-c

12) निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित नहीं है ?
Answer:-d

13) निम्नलिखित में से हेक्साडेसिमल नम्बर का बेस क्या है ?
Answer:-d

14) निम्नलिखित में से एमएस ऑफिस के समान ऐप्लिकेशन का क्या नाम है ?
Answer:-d

15) यूनिवैक (UNIVAC) का विस्तारित रूप क्या है ?
Answer:-a

16) रिसीविंग कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेस्ड हो सकने के लिए अनालॉग सिग्नल्स को डिजिटल सिग्नल्स में कन्वर्ट करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
Answer:-a

17) ए एस सी आई आई (ASCII) से तात्पर्य है.
Answer:-c

18) निम्नलिखित में से किस मेमोरी में अधिक से अधिक डाटा स्टोर किया जा सकता है ?
Answer:-d

19) सामान्यतः वेब अड्रेस कहाँ स्थित होता है ?
Answer:-c

20) निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प 1 टेराबाइट (TB) से अधिक है ?
Answer:-c

21) यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो प्रोसेस द्वारा डाटा को इन्फॉर्मेशन में कन्वर्ट करता है :
Answer:-b

22) वेब अड्रेस एक विशिष्ट (यूनिक) नाम है जो इंटरनेट पर विशेष ______ की पहचान करता है।
Answer:-d

23) वेबपेज में एक ऐसा वर्ड है, जब इसे क्लिक किया जाता है तो दूसरा डॉक्युमेंट ओपन हो जाता है यह वर्ड क्या कहलाता है ?
Answer:-b

24) यदि आप सिग्नल डीग्रेड किए बिना नेटवर्क की लेंथ बढ़ाना चाहते हैं तो आपको किसका यूज करना होगा ?
Answer:-d

25) क्विक एसेस टूलबार पर स्थित यह बटन आपको अपने रिसेंट कमांड्स या एक्टिविटी को कैंसिल करने की सुविधा प्रदान करता है :
Answer:-c

26) सेव्ड डॉक्युमेंट किससे संबंधित है ?
Answer:-a

27) यह कम्प्यूटरों और डिवाइसों को एक साथ कनेक्ट करने का एक कलेक्शन है :
Answer:-a

28) जब कम्प्यूटर ऑन होता है और ऑपरेटिंग सिस्टम लोड होता है, यह प्रक्रिया _______ कहलाती है।
Answer:-a

29) किसी डॉक्युमेंट को प्रिंट करने के लिए :
Answer:-a

30) स्टोरेज डिवाइस का मेन फोल्डर कहलाता है :
Answer:-c

31) कम्प्यूटर स्क्रीन पर ब्लिंकिंग करने वाला सिम्बल :
Answer:-d

32) निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग लैन्गुएज से संबंधित नहीं है ?
Answer:-a

33) इसे जंक ई-मेल या अनसॉलिसिटेड बल्क मेल के रूप में भी जाना जाता है :
Answer:-a

34) इसे मुख्य रूप से लैपटॉप के लिए पॉवर सेविंग करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह रनिंग डॉक्युमेंट और प्रोग्राम को हार्ड डिस्क में सेव करता है और तब कम्प्यूटर ऑफ होता है। यह क्या कहलाता है :
Answer:-b

35) दिए गए कमांड्स को पूरा करने की प्रक्रिया ______ कहलाती है।
Answer:-c

36) इंटरनेट एक्सप्लोरर, गूगल क्रोम, ऑपेरा इत्यादि ________ के उदाहरण हैं।
Answer:-a

37) जब आप एक पेज से कुछ टेक्स्ट को किसी अन्य (दूसरे) पेज पर मूव करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे अच्छी विधि है :
Answer:-b

38) _________ इनपुट डिवाइस का उदाहरण है।
Answer:-b

39) एमआईसीआर (MICR) का विस्तारित रूप क्या है ?
Answer:-a

40) सामान्यतः अलाइन्ड टेक्सट को कॉलम में रखने की प्रक्रियाः
Answer:-a

error: Content is protected !!