IBPS बैंक क्लर्क ऑनलाइन CWE IV

IBPS Bank Clerk Online CWE-IV

इस पोस्ट में आपको IBPS बैंक क्लर्क ऑनलाइन CWE-IV परीक्षा के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर मिल जायेंगे| हमने उस पेपर में से कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर यहाँ पर समाहित किये हैं| आप चाहें तो इन प्रश्नों का अभ्यास भी कर सकते हैं उसके लिए आपको बस उस उत्तर का चुनाब करना है जो आपको सही लगता है| अगर उत्तर सही होगा तो उसका रंग हरा हो जायेगा, यदि उत्तर गलत होगा तो वह लाल रंग का हो जायेगा| हमें उम्मीद है की हमारे इस प्रयास से आपकी तैयारी और भी अच्छे प्रकार से हो पायेगी| वैसे IBPS बैंक क्लर्क ऑनलाइन CWE-IV के सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इसी पोस्ट के आखिरी में मिल जायेंगे|

1) अनाधिकृत रूप से सॉफ्टवेयर की कॉपी और वितरण करने की प्रक्रिया ________ कहलाती है।

a) हैकिंग
b) सॉफ्टवेयर पाइरेसी
c) सॉफ्टवेयर लिटरेसी
d) क्रेकिंग

2) निम्नलिखित में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम है ?

a) लिनक्स
b) डिबगर
c) मॉजिला
d) गूगल क्रोम

3) प्रोग्रामों का ऐसा कलेक्शन जो आपके कम्प्यूटर सिस्टम को रन करता है और इन्फॉर्मेशन प्रोसेस को नियंत्रित करता है, _________ कहलाता है।

a) ऑपरेटिंग सिस्टम
b) कम्प्यूटर
c) ऑफिस
d) कम्पाइलर

4) फाइल नेम्स के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?

a) समान फोल्डर के अंतर्गत सभी फाइलों का नाम अलग-अलग होना चाहिए
b) फाइल का नाम डॉट (.) से पहले आता है
c) फाइल एक्सटेंशन फाइलों का दूसरा नाम है
d) फाइल एक्सटेंशन फाइल के नाम और डॉट (.) से पहले आता है

5) निम्नलिखित में से कौन स्टोरेज डिवाइस नहीं है ?

a) प्रिंटर
b) सीडी
c) हार्ड डिस्क
d) फ्लॉपी डिस्क

6) किसी जतुं की गतिविधियों को चिह्नित करने और उससे संबंधित आंकड़ों को रिकॉर्ड करने के __________ लिए जंतु के शरीर पर लगा दिया जाता है।

a) POS
b) RFID
c) PPS
d) GPS

7) निम्नलिखित में से कौन-सा केबिल उच्च गति से डाटा ट्रांसमिट कर सकता है?

a) फ्लैट केबिल्स
b) कोएक्सिअल केबिल
c) ऑप्टिक फाइबर केबिल
d) ट्विस्टेड पेअर केबिल

8) वह हार्डवेयर डिवाइस या सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो नेटवर्कस् के मध्य मैसेज भेजता है, ________ कहलाता है।

a) ब्रिज
b) बैकबोन
c) रूटर
d) गेटवे

9) यदि आप ऑपरेटिंग सिस्टम विन्डोज 98 को विन्डोज XP में परिवर्तित करते हैं तो आपके द्वारा किया गया कार्य ________ कार्य कहलाता है।

a) पुश-अप
b) चाईना
c) पैच
d) अपडेट

10) _______ तकनीक आपको सुविधा प्रदान करते हुए वेबसाइटों के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

a) कन्वरजेन्स
b) लोकेटर
c) सैमप्लिंग रेट
d) ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस)

11) रैम के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

a) रैम हार्ड डिस्क के समान एक स्टोरेज डिवाइस है
b) रैम एक टेम्पररी स्टोरेज एरिया है
c) रैम वॉलेटाइल है
d) रैम से तात्पर्य रैनडम एक्सेस मेमोरी से है

12) _______ को छोड़कर सभी रियल सिक्युरिटी और प्राइवेसी रिस्क्स के उदाहरण हैं।

a) स्पाईवेयर
b) स्पैम
c) हैकर्स
d) आईडेंटिटी थेफ्ट

13) ऑफिस 2007 में, करेंट रॉ के पहले सेल में जाने के लिए निम्नलिखित में से किस कमांड का प्रयोग किया जा सकता है?

a) TAB
b) SHIFT + TAB
c) ESC + HOME
d) SHIFT + HOME

14) वायरस, वॉमर्स और ट्रोजन हॉर्सेस जैसे सॉफ्टवेयर जिनमें हानिकारक प्रोग्राम होता है, ____________ कहलाता है।

a) मैलिसियस सॉफ्टवेयर (मलवेयर)
b) एडवेयर
c) स्केयरवेयर
d) स्पाईवेयर

15) चिप को ________ नाम से भी जाना जाता है।

a) ट्रांजिस्टर
b) रजिस्टर
c) इंटीग्रेटेड सर्किट
d) सेमीकंडक्टर

16) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्युमेंट का एक्सटेंशन क्या है ?

a) Doc
b) ppt
c) dcc
d) bd

17) किसी यूजर ने किसी वेबसाइट पर कितनी बार विजिट की है, इसका पता लगाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

a) हैकर्स
b) स्पैमर्स
c) फिश
d) (e) कुकीज

18) एम एस वर्ड में कार्य करते समय डॉक्यूमेंट का बॉटम मूव करने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है?

a) Home key
b) End key
c) Ctrl + Page Down
d) (e) Ctrl key + End key

19) उस व्यक्ति को क्या कहते हैं, जो लोगों को नुकसान पहुँचाने या महत्वपूर्ण सिस्टम / महत्वपूर्ण सूचना नष्ट करने के लिए कम्प्यूटर का प्रयोग करता है?

a) साइबर टेररिस्ट
b) ब्लैक-हैट हैकर
c) साइबर क्रैकर
d) हैक्टिविस्ट

20) _________ वॉइस डाटा को वर्डस में परिवर्तित करता है जिसे कम्प्यूटर द्वारा आसानी से समझा जा सकता है।

a) स्पीच इनपुट हार्डवेयर
b) स्पीच रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर
c) वर्ड रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर
d) टॉकिंग सॉफ्टवेयर

21) ऑरेकल एक __________ है।

a) हार्डवेयर
b) हाई लेवल लैन्गुएज
c) ऑपरेटिंग सिस्टम
d) सिस्टम सॉफ्टवेयर

22) निम्नलिखित में से किस कंपनी ने माइक्रोप्रोसेसर का विकास किया था ?

a) इन्टेल
b) आईबीएम
c) माइक्रोसॉफ्ट
d) एपल

23) कम्प्यूटर क्षेत्र में एएलयू (ALU) से क्या तात्पर्य है?

a) ऐप्लिकेशन एंड लॉजिक यूनिट
b) ऐलगोरिदम लॉजिक यूनिट
c) अरिथमेटिक लेयर्ड यूनिट
d) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट

24) कम्प्यूटरों में प्रयोग की जाने वाली इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) चिप ________ की बनी होती है।

a) कॉपर
b) ऐल्यूमिनियम
c) सोना
d) सिलिकॉन

25) कम्प्यूटर के अंतर्गत संक्षिप्त रूप MB का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

a) मेगा बिट
b) मिलियन बाइटस
c) मेगा बाइटस
d) मिलियन बिट

26) HTTP का विस्तारित रूप क्या है?

a) हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
b) हाइपर टेक्स्ट ट्रांजिशन प्रोटोकॉल
c) हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोग्राम
d) हाइपर टेक्स्ट ट्रांजिशन प्रोग्राम

27) लॉगइन नेम एंड पासवर्ड का वेरिफिकेशन करने की प्रक्रिया ______ कहलाती है।

a) कन्फिगुरेशन
b) एसेसिबिलिटी
c) ऑथेनटिकेशन
d) लॉगिंग इन

28) निम्नलिखित में से कौन सॉफ्टवेयर है?

a) कीबोर्ड
b) इंटरनेट एक्सप्लोरर
c) स्कैनर
d) माउस

29) संक्षिप्त शब्द बिट का प्रयोग _______ के लिए किया जाता है |

a) बाइनरी डिजिट
b) बाइनरी नंबर
c) बाइनरी लैन्गुएज
d) स्मॉल डिजिट

30) एमआईसीआर (MICR) से क्या तात्पर्य है?

a) मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रजिस्टर
b) मैग्नेटिक इंक कोड रीडर
c) मैग्नेटिक इंक कोड रजिस्टर
d) मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन

31) RTGS का विस्तारित रूप है :

a) रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट
b) रियल टाइम जनरल सेटलमेंट
c) रन टाइम ग्रॉस सेटलमेंट
d) रेगुलर टाइम जनरल सेटलमेंट

32) वह डिवाइस जो डेसिमल नम्बर को बाइनरी नम्बर में परिवर्तित करता है _______ कहलाता है।

a) इंस्ट्रक्टर
b) डिकोडर
c) एंड गेट
d) डिकोडर

33) ASCII का विस्तारित रूप क्या है ?

a) अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंजर
b) अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज
c) अमेरिकन स्टैण्डर्डाइज्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज
d) अमेरिकन स्टैण्डर्डाइजेशन कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज

34) निम्नलिखित में से कौन-सा फॉर्मूला माइक्रोसॉफ्ट एक्सल के अंतर्गत वैलिड नहीं है ?

a) nan
b) nan
c) nan
d) (=A1+2)

35) संक्षिप्त शब्द ISP से आपका क्या तात्पर्य है ?

a) इन्टर्नल सर्विस प्रोवाइडर
b) इंटरनेशनल सर्विस प्रोवाइडर
c) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
d) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडिंग

36) www का विस्तारित रूप क्या है?

a) वर्क वाइड वेब
b) वर्ल्ड वाइड वेब
c) वर्ल्ड विद वेब
d) वर्ल्ड वाइड वेट

37) निम्नलिखित में से कौन हार्डवेयर है?

a) असेम्बलर
b) सर्वर
c) कम्पाइलर
d) इंटरप्रेटर

38) डाटा केबल्स के अंतर्गत यूएसबी (USB) से आपका क्या तात्पर्य है ?

a) यूनिकोड स्मार्ट बस
b) यूनिवर्सल स्ट्रक्चरल बस
c) यूनिकोड सीरियल बस
d) यूनिवर्सल सीरियल बस

39) निम्नलिखित में से कौन बाइनरी नम्बर नहीं है ?

a) 11101
b) 110
c) 233
d) 1001

40) एक __________ लगभग एक बिलियन बाइट के समान है।

a) मेगाबाइट
b) किलोबाइट
c) टेराबाइट
d) गीगाबाइट

Answer Sheet

1) अनाधिकृत रूप से सॉफ्टवेयर की कॉपी और वितरण करने की प्रक्रिया ________ कहलाती है।
Answer:-b

2) निम्नलिखित में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
Answer:-a

3) प्रोग्रामों का ऐसा कलेक्शन जो आपके कम्प्यूटर सिस्टम को रन करता है और इन्फॉर्मेशन प्रोसेस को नियंत्रित करता है, _________ कहलाता है।
Answer:-a

4) फाइल नेम्स के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
Answer:-d

5) निम्नलिखित में से कौन स्टोरेज डिवाइस नहीं है ?
Answer:-a

6) किसी जतुं की गतिविधियों को चिह्नित करने और उससे संबंधित आंकड़ों को रिकॉर्ड करने के __________ लिए जंतु के शरीर पर लगा दिया जाता है।
Answer:-b

7) निम्नलिखित में से कौन-सा केबिल उच्च गति से डाटा ट्रांसमिट कर सकता है?
Answer:-c

8) वह हार्डवेयर डिवाइस या सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो नेटवर्कस् के मध्य मैसेज भेजता है, ________ कहलाता है।
Answer:-c

9) यदि आप ऑपरेटिंग सिस्टम विन्डोज 98 को विन्डोज XP में परिवर्तित करते हैं तो आपके द्वारा किया गया कार्य ________ कार्य कहलाता है।
Answer:-d

10) _______ तकनीक आपको सुविधा प्रदान करते हुए वेबसाइटों के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
Answer:-d

11) रैम के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
Answer:-a

12) _______ को छोड़कर सभी रियल सिक्युरिटी और प्राइवेसी रिस्क्स के उदाहरण हैं।
Answer:-b

13) ऑफिस 2007 में, करेंट रॉ के पहले सेल में जाने के लिए निम्नलिखित में से किस कमांड का प्रयोग किया जा सकता है?
Answer:-d

14) वायरस, वॉमर्स और ट्रोजन हॉर्सेस जैसे सॉफ्टवेयर जिनमें हानिकारक प्रोग्राम होता है, ____________ कहलाता है।
Answer:-a

15) चिप को ________ नाम से भी जाना जाता है।
Answer:-c

16) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्युमेंट का एक्सटेंशन क्या है ?
Answer:-a

17) किसी यूजर ने किसी वेबसाइट पर कितनी बार विजिट की है, इसका पता लगाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
Answer:-d

18) एम एस वर्ड में कार्य करते समय डॉक्यूमेंट का बॉटम मूव करने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है?
Answer:-d

19) उस व्यक्ति को क्या कहते हैं, जो लोगों को नुकसान पहुँचाने या महत्वपूर्ण सिस्टम / महत्वपूर्ण सूचना नष्ट करने के लिए कम्प्यूटर का प्रयोग करता है?
Answer:-a

20) _________ वॉइस डाटा को वर्डस में परिवर्तित करता है जिसे कम्प्यूटर द्वारा आसानी से समझा जा सकता है।
Answer:-b

21) ऑरेकल एक __________ है।
Answer:-d

22) निम्नलिखित में से किस कंपनी ने माइक्रोप्रोसेसर का विकास किया था ?
Answer:-a

23) कम्प्यूटर क्षेत्र में एएलयू (ALU) से क्या तात्पर्य है?
Answer:-d

24) कम्प्यूटरों में प्रयोग की जाने वाली इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) चिप ________ की बनी होती है।
Answer:-d

25) कम्प्यूटर के अंतर्गत संक्षिप्त रूप MB का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
Answer:-c

26) HTTP का विस्तारित रूप क्या है?
Answer:-a

27) लॉगइन नेम एंड पासवर्ड का वेरिफिकेशन करने की प्रक्रिया ______ कहलाती है।
Answer:-c

28) निम्नलिखित में से कौन सॉफ्टवेयर है?
Answer:-b

29) संक्षिप्त शब्द बिट का प्रयोग _______ के लिए किया जाता है |
Answer:-a

30) एमआईसीआर (MICR) से क्या तात्पर्य है?
Answer:-d

31) RTGS का विस्तारित रूप है :
Answer:-a

32) वह डिवाइस जो डेसिमल नम्बर को बाइनरी नम्बर में परिवर्तित करता है _______ कहलाता है।
Answer:-d

33) ASCII का विस्तारित रूप क्या है ?
Answer:-b

34) निम्नलिखित में से कौन-सा फॉर्मूला माइक्रोसॉफ्ट एक्सल के अंतर्गत वैलिड नहीं है ?
Answer:-d

35) संक्षिप्त शब्द ISP से आपका क्या तात्पर्य है ?
Answer:-c

36) www का विस्तारित रूप क्या है?
Answer:-b

37) निम्नलिखित में से कौन हार्डवेयर है?
Answer:-b

38) डाटा केबल्स के अंतर्गत यूएसबी (USB) से आपका क्या तात्पर्य है ?
Answer:-d

39) निम्नलिखित में से कौन बाइनरी नम्बर नहीं है ?
Answer:-c

40) एक __________ लगभग एक बिलियन बाइट के समान है।
Answer:-d

error: Content is protected !!