IDS (आईडीएस)

1. IDS का पूरा नाम हैं –
a) Intrusion Detection System
b) Indian Develop System
c) Integrated Disk System
d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

2. किस डिवाइस का उपयोग नेटवर्क ट्रैफिक की देख-रेख के लिये किया जाता हैं।
a) नेटवर्क आधारित (Intrusion detection system)
b) होस्‍ट आधारित (transfer system )
c) रूटर पर आधारित (network system)
d) उपरोक्‍त में से कोई भी नहीं

3. किस डिवाइस का उपयोग खोज में अधिक, रोकथाम में कम किया जाता हैं।
a) IDS
b) DMZ
c) NAT
d) PROXY

4. नेटवर्क डिवाइस की देखरेख के लिये किसका उपयोग किया जाता हैं।
a) SMTP
b) SNMP
c) RIP
d) OSPF

5. ईथरनेट पैकेट की देखरेख के लिये नेटवर्क मॉनिटर एवं प्रोटोकॉल एनालाइजर का उपयोग किया जाता हैं। जब IP हेडर के द्वारा “I” मैसेज भेजा जाता हैं तब किस प्रकार का error या Protocol निर्धारित होता हैं।
a) UDP
b) ICMP
c) IGMP
d) TCP

Answer Sheet

1. IDS का पूरा नाम हैं –
Answer :- a) Intrusion Detection System

2. किस डिवाइस का उपयोग नेटवर्क ट्रैफिक की देख-रेख के लिये किया जाता हैं।
Answer :- a) नेटवर्क आधारित (Intrusion detection system)

3. किस डिवाइस का उपयोग खोज में अधिक, रोकथाम में कम किया जाता हैं।
Answer :- a) IDS

4. नेटवर्क डिवाइस की देखरेख के लिये किसका उपयोग किया जाता हैं।
Answer :- b) SNMP

5. ईथरनेट पैकेट की देखरेख के लिये नेटवर्क मॉनिटर एवं प्रोटोकॉल एनालाइजर का उपयोग किया जाता हैं। जब IP हेडर के द्वारा “I” मैसेज भेजा जाता हैं तब किस प्रकार का error या Protocol निर्धारित होता हैं।
Answer :- b) ICMP

error: Content is protected !!